पुलिस के अनुसार, विवेक विहार मेट्रो स्टेशन के नीचे ठेला लगाने वाले रामलाल योगी की बिक्री प्रभावित हो रही थी। इसी कारण उसने पीड़ितों का ठेला हटवाने के लिए भूर सिंह मीणा को 20 हजार रुपए की सुपारी दी।
डंडों और सरियों से मारपीट
तीन जनवरी को भूर सिंह और उसके साथियों ने किराए की एसयूवी गाड़ी से आकर पीड़ित दिलीप कुमार और उनके जीजा शिव कुमार पर हमला कर दिया। डंडों और सरियों से मारपीट कर उनके हाथ-पैर तोड़ दिए। यह भी पढ़ें
मजदूरी कराने साथ लाया, पैसे मांगे तो पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट; पुलिस ने 2 हजार किमी पीछा कर बदमाश को दबोचा
पश्चाताप करने पहुंचे मेहंदीपुर बालाजी
पुलिस ने आरोपियों को मेहंदीपुर बालाजी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वारदात के बाद पश्चाताप करने मेहंदीपुर बालाजी गए थे। यह भी पढ़ें