जयपुर

Rajasthan Crime: पहले मारपीट… फिर पश्चाताप करने पहुंच गए मेहंदीपुर बालाजी, ठेले वालों के हाथ-पैर तोड़ने वाले बदमाश अरेस्ट

Rajasthan Crime News: श्याम नगर थाना पुलिस ने ठेले वालों से मारपीट कर उनके हाथ-पैर तोड़ने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वारदात के बाद पश्चाताप करने मेहंदीपुर बालाजी गए थे।

जयपुरJan 09, 2025 / 07:54 am

Anil Prajapat

जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस ने ठेले वालों से मारपीट कर उनके हाथ-पैर तोड़ने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साजिशकर्ता रामलाल योगी ने 20 हजार रुपए की सुपारी देकर वारदात करवाई थी। डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया कि रामसिंहपुरा कानोता निवासी रामलाल, उदयराज और भूर सिंह मीणा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, विवेक विहार मेट्रो स्टेशन के नीचे ठेला लगाने वाले रामलाल योगी की बिक्री प्रभावित हो रही थी। इसी कारण उसने पीड़ितों का ठेला हटवाने के लिए भूर सिंह मीणा को 20 हजार रुपए की सुपारी दी।

डंडों और सरियों से मारपीट

तीन जनवरी को भूर सिंह और उसके साथियों ने किराए की एसयूवी गाड़ी से आकर पीड़ित दिलीप कुमार और उनके जीजा शिव कुमार पर हमला कर दिया। डंडों और सरियों से मारपीट कर उनके हाथ-पैर तोड़ दिए।
यह भी पढ़ें

मजदूरी कराने साथ लाया, पैसे मांगे तो पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट; पुलिस ने 2 हजार किमी पीछा कर बदमाश को दबोचा

पश्चाताप करने पहुंचे मेहंदीपुर बालाजी

पुलिस ने आरोपियों को मेहंदीपुर बालाजी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वारदात के बाद पश्चाताप करने मेहंदीपुर बालाजी गए थे।

यह भी पढ़ें

SI Paper Leak में एक और बड़ा खुलासा, अब पोस्टिंग से पहले पासिंग आउट परीक्षा में नकल करते दबोचे ट्रेनी एसआई

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Crime: पहले मारपीट… फिर पश्चाताप करने पहुंच गए मेहंदीपुर बालाजी, ठेले वालों के हाथ-पैर तोड़ने वाले बदमाश अरेस्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.