bell-icon-header
जयपुर

चोरी के मोबाइल से व्हाट्सएप पर रुपए की डिमांड करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

बिंदायका थाना पुलिस ने मंगलवार को कार का शीशा तोड़कर रुपए और मोबाइल चुराने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

जयपुरJun 26, 2024 / 01:05 pm

Lalit Tiwari

बिंदायका थाना पुलिस ने मंगलवार को कार का शीशा तोड़कर रुपए और मोबाइल चुराने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चुराया हुआ मोबाइल बरामद कर लिया। आरोपी चोरी किए मोबाइल से परिवादी के सेव नम्बरों पर व्हाट्सएप चैटिंग कर रुपयों की मांग करते थे। मोबाइल में मिली फोटोज को वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की डिमांड करते थे। आरोपी पैसे भेजने के लिए बारकोड स्केनर भेजते थे।
डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया कि हाथोज कालवाड़ निवासी विशाल चौधरी (19), हवाई सिंह मीणा (21) और राजेश सिंह (22) को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी विशाल और राजेश सिंह शिवदासपुरा थाने में वांटेड चल रहे है। पुलिस ने बताया कि 17 जून की रात करीब 2:30 बजे एक मकान के बाहर खड़ी कार के शीशे तोड़कर उसमें रखा कैश-मोबाइल बदमाश चोरी कर ले गए। उनके चोरी मोबाइल से परिवार के लोगों से व्हाट्सएप चैटिंग कर रहे है। मोबाइल में मौजूद फोटोज को गलत तरीके से वायरल करने की धमकी दे रहे है। विभिन्न स्थानों और दुकानों के बारकोड स्केनर भेजकर ब्लैकमेल कर रुपए डालने की डिमांड की जा रही है। मामला दर्ज करने के बाद थानाप्रभारी भजनलाल के नेतृत्व में गठित टीम ने मोबाइल लोकेशन व वारदातस्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला। पुलिस टीम ने तीनों बदमाशों को सोमवार रात दबिश देकर कालवाड़ से धर-दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से शीशा तोड़कर कार से चुराया हुआ पैसा और मोबाइल भी बरामद कर लिया।

Hindi News / Jaipur / चोरी के मोबाइल से व्हाट्सएप पर रुपए की डिमांड करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.