bell-icon-header
जयपुर

Bisalpur Dam Latest Update: गेट खोलने से पहले आई यह बड़ी खबर, बांध प्रशासन ने जारी की ये सार्वजनिक सूचना

Bisalpur Dam : बीसलपुर परियोजना के अधीक्षण अभियंता वीरेन्द्र सिंह सागर ने सार्वजनिक सूचना कर बताया है कि बांध के गेट संचालन कर जल निकासी की जाएगी।

जयपुरSep 05, 2024 / 07:21 pm

rajesh dixit

जयपुर। बीसलपुर बांध में तेजी से आ रहे पानी की आवक के चलते जिला प्रशासन व बांध प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। पांच सितम्बर को शाम पांच बजे बीसलपुर बंाध प्रशासन ने सार्वजनिक सूचना जारी कर बनास नदी के बहाव क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया है। बांध में आज शाम छह बजे तक 315.26 आरएल मीटर पानी आ चुका है। बांध अब केवल 24 सेंटीमीटर ही खाली रहा है। बीसलपुर परियोजना के अधीक्षण अभियंता वीरेन्द्र सिंह सागर ने सार्वजनिक सूचना कर बताया है कि बांध के गेट संचालन कर जल निकासी की जाएगी।
यह भी पढें : Bisalpur Dam…Alert…Alert… 24 घंटे में खुल जाएंगे बीसलपुर बांध के गेट, त्रिवेणी सुबह से ही 4.20 मीटर के गेज के ऊफान पर

बांध परियोजना का यह पत्र हुआ जारी
बीसलपुर बांध जलाशय का जल स्तर आज दिनांक 05.09.2024 को दोपहर 2.00 बजे 315.19 आर.एल. मीटर तक पहुंच चुका है। बाघ जल ग्रहण क्षेत्र से जल आवक को दृष्टिगत रखते हुए एवं बांध में जल स्तर एफ.आर.एल. 315.50 मी0 को शीघ्र अर्जित होने के मध्यनजर बांध के रेडियल गेटस कर संचालन कर आवश्यकतानुसार जल निकासी किया जाना अपेक्षित है। अत: बीसलपुर जलाशय से अधिशेष जल की निकासी बांध के गेटस का संचालन कर आवश्यकतानुरूप की जाएगी।
अत: आम जन को सूचित किया जाता है कि बीसलपुर बांध के नीचे (डाऊन स्ट्रीम) में बनास नदी के बहाव क्षेत्र में आवागमन एवं अन्य गतिविधि नहीं करें। जिससे किसी भी प्रकार की जान-माल आदि की हानि नहीं हो एवं पशुधन इत्यादि को सुरक्षित किया जा सके। बांध के जल भराव के स्तर की सूचना बाढ़ नियंत्रण कक्ष देवली फोन नं0 01434-232033 से प्राप्त की जा सकती है।
यह भी पढें : Triveni River 5 September Latest Update:: त्रिवेणी नदी पूरे उफान पर, क्या तोड़ पाएगी 25 अगस्त का अपना ही रेकॉर्ड

इतनी तेजी से आ रहा बांध में पानी: पांच सितम्बर-2024
सुबह छह बजे-315.08
सुबह आठ बजे- 315.11
सुबह दस बजे- 315.13
दोपहर बारह बजे-315.16
दोपहर दो बजे-315.19
अपरान्ह्-चार बजे-315.21
शाम छह बजे तक-315.26
कुल 12 घंटे में 18 सेंटीमीटर आया पानी

—————————————–

बांध की भराव क्षमता-315.50 मीटर
बांध में वर्तमान में पानी-315.26 मीटर
बांध अब इतना खाली-24 सेंटीमीटर

यह भी पढें : Bisalpur Dam 5 September Latest Update: इंतजार खत्म, मात्र 24 सेंटीमीटर खाली, अब कभी भी बज सकता है सायरन

यह भी पढें : Holiday : दो दिन का अवकाश घोषित, 17 सितंबर व 5 नवंबर का रहेगा अवकाश

Hindi News / Jaipur / Bisalpur Dam Latest Update: गेट खोलने से पहले आई यह बड़ी खबर, बांध प्रशासन ने जारी की ये सार्वजनिक सूचना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.