scriptराजस्थान में सुबह-सुबह हो गया हादसा, बलास्ट के डर से मच गया हड़कंप, दौड़ी पुलिस और संभाले हालात… | This accident happened early in the morning in Rajasthan, panic spread due to fear of blast, tanks were full of gas | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में सुबह-सुबह हो गया हादसा, बलास्ट के डर से मच गया हड़कंप, दौड़ी पुलिस और संभाले हालात…

मौके पर स्थिति बेहद भयावह हो गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस और हाईवे मोबाइल की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

जयपुरDec 10, 2024 / 12:08 pm

Manish Chaturvedi

Accident

Accident on highway in Brazil

जयपुर। उदयपुर जिले के झाडोल के पास स्थित नेशनल हाईवे 58 ई के रनघाटी क्षेत्र में आज सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां गैस की टंकियों से भरा एक ट्रक पलट गया। जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ट्रक चालक ने इस दौरान कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद ट्रक पहाड़ी से टकराकर पलट गया। इस दौरान गैस से भरी बड़ी-बड़ी टंकियां लुढ़कते हुए खाई में गिर गई। जिससे दुर्घटना का खतरा और बढ़ गया था।
गनीमत रही कि गैस की टंकियां ज्यादा समय तक लुड़कने के बावजूद कोई धमाका या बड़ा हादसा नहीं हुआ। हालांकि मौके पर स्थिति बेहद भयावह हो गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस और हाईवे मोबाइल की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और इस घटना की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर बागपुरा थाना पुलिस मौजूद है। स्थानीय लोगों की सहायता से गैस टंकियों को सुरक्षित स्थान पर एकत्रित किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में सुबह-सुबह हो गया हादसा, बलास्ट के डर से मच गया हड़कंप, दौड़ी पुलिस और संभाले हालात…

ट्रेंडिंग वीडियो