गनीमत रही कि गैस की टंकियां ज्यादा समय तक लुड़कने के बावजूद कोई धमाका या बड़ा हादसा नहीं हुआ। हालांकि मौके पर स्थिति बेहद भयावह हो गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस और हाईवे मोबाइल की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और इस घटना की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर बागपुरा थाना पुलिस मौजूद है। स्थानीय लोगों की सहायता से गैस टंकियों को सुरक्षित स्थान पर एकत्रित किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।