scriptराजस्थान में अब नहीं होगा बिजली संकट, केंद्र सरकार देगी 10 हजार करोड़ की सौगात! | There will be no power crisis in Rajasthan now, central government will give a gift of Rs 10 thousand crores | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में अब नहीं होगा बिजली संकट, केंद्र सरकार देगी 10 हजार करोड़ की सौगात!

राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से दिल्ली में मुलाकात की।

जयपुरJun 29, 2024 / 11:25 am

Lokendra Sainger

राजस्थान में दस हजार करोड़ रुपए से बिजली तंत्र सुधरेगा। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर इसका प्लान लेकर केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलने दिल्ली पहुंचे। उन्होंने केन्द्र की आरडीएसएस स्कीम में इन कार्यों को शामिल करने की जरूरत जताई।
जिस पर खट्टर ने आश्वस्त किया कि राजस्थान के सभी काम होंगे। इसके लिए खुद खट्टर ऊर्जा मंत्रालय के अधिकारियों के साथ लोकसभा सत्र के बाद जयपुर आएंगे। यहां प्रदेश की ऊर्जा महकमे और बिजली तंत्र की समीक्षा कर सुदृढ़ करने पर मंथन होगा।

केन्द्रीय कोयला मंत्री से मुलाकात

ऊर्जा मंत्री नागर ने केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी से भी मुलाकात की। कोयले की आपूर्ति में सुधार से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से रखा।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के इन 21 जिलों को लगा बड़ा झटका, अब CM भजनलाल करेंगे मॉनिटरिंग!

भीषण गर्मी में रहा बिजली संकट

राजस्थान में इस बार भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती ने लोगों की नींद उड़ा दी थी। यहां तक कि कई जगह गुस्साए लोगों ने पावर हाउस में आग लगा दी थी। लोगों का कहना रहा कि पिछले दो माह से रात को अघोषित बिजली कटौती हुई। बिजली विभाग से बार-बार शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ।

Hindi News/ Jaipur / राजस्थान में अब नहीं होगा बिजली संकट, केंद्र सरकार देगी 10 हजार करोड़ की सौगात!

ट्रेंडिंग वीडियो