ओझा ने बताया कि कुछ दिन पहले भी इस खाद्य तेल के सैंपल लिए गए थे, जिसमें तेल सब स्टैंडर्ड क्वालिटी का पाया गया था। अब यहां पकड़ा गया खाद्य तेल घटिया होने की आशंका चलते सीज किया गया है और सैंपल जांच के लिए भिजवाये गये हैं। टोंक सीएमएचओ ने निवाई औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में पहुंचकर करीब 6 हजार लीटर रणथम्भौर ब्रांड कच्ची घाणी तेल सीज किया।
बैकरी पर मिली एक्सपायरी डेट की सामग्री आयुक्तालय की एक अन्य टीम ने जयपुर के हवा सड़क स्थित विनायक बैकर्स के यहां भी कार्रवाई की। यहां एक्सपायरी डेट की सामग्री मिली, जिन्हें सीज किया गया। फफूंद लगी ब्रेड पाई गई। साफ-सफाई की स्थिति ठीक नहीं मिली। कुकिंग ट्रे पर गदंगी थी और ब्रेड जमीन पर रखकर काटा जा रहा था। इस पर फ़ूड लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की जा रही है। टीम ने बेकरी के ओवन को भी सीज कर संचालक को नोटिस दिया है।