bell-icon-header
जयपुर

इकलौते बेटे की मौत के बाद घर में मचा कोहराम

रेनवाल मांजी निवासी नवीन कुमार शर्मा पुत्र मूलचन्द शर्मा मंगलवार शाम एनीकट पर गया था जहां पैर फिसलने से वह गहरे पानी में डूब गया।

जयपुरSep 26, 2024 / 04:11 pm

Santosh Trivedi

रेनवाल मांजी कस्बे के पास से होकर गुजर रही बांडी नदी के एनीकट में मंगलवार शाम पैर फिसलने से डूबे युवक का शव 24 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। शव निकलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को शव परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार रेनवाल मांजी निवासी नवीन कुमार शर्मा पुत्र मूलचन्द शर्मा मंगलवार शाम एनीकट पर गया था जहां पैर फिसलने से वह गहरे पानी में डूब गया। युवक को डूबते देख वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया लेकिन युवक का पता नहीं चल सका। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन सफलता नहीं मिली।
यह भी पढ़ें

बीसलपुर बांध लबालब, फिर भी नहीं मिल रहा पूरा पानी

इसके बाद बुधवार सुबह फिर से तलाश की गई तो शाम को युवक का शव निकाला जा सका। इस दौरान माधोराजपुरा उपखण्ड अधिकारी राजेश कुमार मीणा, माधोराजपुरा कार्यवाहक तहसीलदार गिरधारी लाल पारीक के साथ ही फागी थानाधिकारी मनोज बेरवाल भी मौजूद रहे। परिजनों ने बताया कि नवीन मंगलवार दोपहर को घर से निकल गया था। मृतक नवीन तीन बहनों के बीच परिवार का इकलौता चिराग था। नवीन की एक बहन की पहले गम्भीर बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। अब दो बहनों में एक विवाहित है। एक बहन की कुछ माह बाद शादी होनी है। मृतक युवक के माता-पिता हार्ट पेशेंट हैं। ऐसे में इकलौते बेटे की मौत के बाद परिवार के सभी लोग बेसुध हैं।
यह भी पढ़ें

खरीफ फसलों की MSP घोषित, अक्टूबर में होगा किसानों का रजिस्ट्रेशन

Hindi News / Jaipur / इकलौते बेटे की मौत के बाद घर में मचा कोहराम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.