bell-icon-header
जयपुर

Rajasthan Rain Update: जाते मानसून ने लगा दिया बैक गियर… राजस्थान के इन जिलों में अब बारिश का नया Alert, होगी झमाझम बरसात

New IMD Alert For Rajasthan: हाल ही में मौसम में बदलाव आया है, जिसके कारण 26 सितंबर से प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है।

जयपुरSep 27, 2024 / 08:04 am

JAYANT SHARMA

Rajasthan Mosnoon News: सितंबर का अंतिम सप्ताह राजस्थान में मानसून की विदाई का समय होता है, लेकिन इस बार यह प्रक्रिया कुछ देरी से हो रही है। इस वर्ष मानसून ने शुरुआत से ही जोरदार बारिशों से अपने तेवर दिखाए हैं। हाल ही में मौसम में बदलाव आया है, जिसके कारण 26 सितंबर से प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। आने वाले चार दिनों में कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
राज्य के कई स्थानों पर मौसम का मिजाज बदल गया है। पिछले 24 घंटों में पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। बीकानेर और श्रीगंगानगर में तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गयाए जिससे उमस भी बढ़ गई है।
शुक्रवार के मौसम के अनुसार, जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही जोधपुर संभाग में भी कुछ स्थानों पर बारिश की उम्मीद जताई गई है। मौसम केंद्र के अनुसार, मानसून की विदाई की रेखा अब चूरू, अजमेर और माउंट आबू से गुजर रही है।
अगले सप्ताह के लिए पूर्वानुमान में कहा गया है कि 26 से 30 सितंबर के बीच पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। हालांकि, पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की उम्मीद है। इस दौरान तापमान में वृद्धि और उमस भी बनी रहेगी, जिससे लोगों को गर्मी का एहसास होगा। मौसम के इस परिवर्तन ने लोगों में आशा जगाई है कि बारिश के साथ ठंडक का अनुभव भी मिलेगा।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Rain Update: जाते मानसून ने लगा दिया बैक गियर… राजस्थान के इन जिलों में अब बारिश का नया Alert, होगी झमाझम बरसात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.