bell-icon-header
जयपुर

VIDEO : अब अमेठी में दिखा अशोक गहलोत का ‘चाय प्रेम’, थड़ी पर बैठ कुछ इस अंदाज़ में ताज़ा किए पुराने किस्से 

पूर्व सीएम अशोक गहलोत का चाय के प्रति प्रेम किसी से छिपा हुआ नहीं है। उसमें भी बात अगर गलियों में बनी थड़ी की चाय हो तो क्या ही कहने। गहलोत का यही चाय प्रेम अमेठी में चुनावी कैम्प के दौरान नज़र आया।

जयपुरMay 16, 2024 / 11:27 am

Nakul Devarshi

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत का ‘अलहदा अंदाज़’ उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर प्रचार के दौरान भी जारी है। कांग्रेस पार्टी की परंपरागत सीट पर बतौर सीनियर ऑब्ज़र्वर पहुंचे गहलोत तूफानी प्रचार में जुटे ही हैं, साथ-साथ अपने अति-व्यस्त शेड्यूल के बीच फुर्सत के पल भी निकाल रहे हैं।

कुछ इसी तरह की तस्वीर बुधवार को देखने को मिली, जब गहलोत ना सिर्फ अमेठी की तंग गलियों में दाखिल ही हुए, बल्कि एक चाय की थड़ी में रूककर कुछ वक्त भी बिताया।

कुल्हड़ की चाय पीने के बीच उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत और अमेठी से अपने रिश्ते के पुराने किस्सों और अनुभवों को भी याद किया।
‘इन गलियों से दशकों पुराना नाता है’

अमेठी में फुर्सत के दौरान के इन पलों को खुद गहलोत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के ज़रिए साझा किया है। एक वीडियो पोस्ट करते हुए गहलोत ने लिखा, ‘अमेठी के इन गली, मोहल्लों और दुकानों से दशकों पुराना नाता है।’
गहलोत ने कहा कि राजीव गांधी से लेकर वर्तमान तक ना जाने कितने किस्से, कहानियां और यादें जुड़ी हैं। आज चुनाव प्रचार के दौरान चाय की चुस्कियों के बीच सब कुछ ताज़ा सा हो गया।’

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / VIDEO : अब अमेठी में दिखा अशोक गहलोत का ‘चाय प्रेम’, थड़ी पर बैठ कुछ इस अंदाज़ में ताज़ा किए पुराने किस्से 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.