scriptबेटियों का सुरक्षा कवच: ‘सुकन्या समृद्धि योजना’, सालाना 1.5 लाख रुपए की बचत पर 21 साल में मैच्योरिटी पर मिलेंगे पूरे 74 लाख रुपए | Sukanya Samriddhi Yojana: on saving 1.5 lakh rupees annually, you will get full 74 lakh rupees on maturity in 21 years | Patrika News
जयपुर

बेटियों का सुरक्षा कवच: ‘सुकन्या समृद्धि योजना’, सालाना 1.5 लाख रुपए की बचत पर 21 साल में मैच्योरिटी पर मिलेंगे पूरे 74 लाख रुपए

बेटियों का सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में खाता खुलवाने के लिए मां-बाप को प्रेरित करने की दृष्टि से 1 से 30 सितंबर तक अभियान का शुभारंभ किया है। इस योजना को विस्तार से जानें…

जयपुरSep 03, 2024 / 08:58 pm

Suman Saurabh

Sukanya Samriddhi Yojana

Sukanya Samriddhi Yojana

बेटियों का सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में खाता खुलवाने के लिए मां-बाप को प्रेरित करने की दृष्टि से 1 से 30 सितंबर तक अभियान का शुभारंभ किया है। इस योजना के तहत, बालिका के माता-पिता या अभिभावक खाता खोल सकते हैं। खाता खोलने के लिए बेटी की उम्र पैदा होने के बाद से लेकर अधिकतम 10 साल तक की होनी चाहिए। इस योजना में न्यूनतम 250 रुपए सालाना से लेकर अधिकतम 150000 रुपए प्रति वर्ष रुपए जमा कराए जा सकते हैं। साल में एक बार 250 रुपए जमा कराना अनिवार्य होता है, यदि किसी साल किसी कारण से पैसा जमा कराने से चूक जाएं तो 50 रुपए की पेनल्टी के साथ पैसा जमा कराया जा सकता है। इस खाते में सुविधा के अनुसार साल में 12 किस्तों में या एक साल में अधिकतम 1 लाख 50 हजार रुपए की रकम जमा करवाई जा सकती है।

सुकन्या समृद्धि योजना में मिल रहा 8.2 प्रतिशत की चक्रवृद्धि ब्याज

सुकन्या समृद्धि योजना के खाते को पूरे 21 वर्ष तक या 18 साल की उम्र में बालिका के विवाह होने तक खाता चलाया जा सकता है। इस योजना में खाता खोलने के लिए, किसी भी डाकघर या अधिकृत बैंक शाखा में खाता खोला जा सकता है। खाता खोलने के लिए, नकद या चेक से जमा किया जा सकता है। खाते को ऑनलाइन भी सेट-अप किया जा सकता है। खाते को बैंक से डाकघर या डाकघर से बैंक में ट्रांसफर भी किया जा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना में पोस्ट ऑफिस वर्तमान में 8.2 प्रतिशत की चक्रवृद्धि ब्याज दे रहा है, जो खाते पर अच्छा मुनाफा देती है।

सालाना 1.50 लाख रुपए जमा करने पर 74 लाख रुपए

सुकन्या समृद्धि योजना में यदि बेटी के नाम कोई मां-बाप सालाना 1 लाख 50 हजार रुपए जमा करवाए तो 21 साल के बाद वह ब्याज सहित 74,04,632 रुपए प्राप्त कर सकता है। इसमें 15 साल की अवधि में 22,50000 की राशि जमा होगी, जिस पर 51,54,632 रुपए ब्याज मिलेगा। यानी 15 साल खाते में पैसा जमा करवाना होगा, उसके बाद 6 साल पैसा जमा नहीं करवाना है। खाता खुलने के बाद से हर तीन महीने बाद ब्याज की गणना होगी, चक्रवृद्धि व्याज की दर चलेगी। अंत में मैच्योरिटी पर मोटी रकम मिलेगी, उस राशि का उपयोग बेटी की पढाई या विवाह के लिए किया जा सकेगा। इस योजना में जमा पैसा या उस पर मिलने वाली ब्याज पर किसी तरह का कोई टैक्स भी नहीं लगेगा। यानी संपूर्ण राशि उपभोक्ता को प्राप्त होगी।
यह भी पढ़ें

‘रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना’ शुरू, जानिए कौन हैं इसके लाभार्थी

खाता खुलवाने के लिए ये दस्तावेज जरूरी

सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवाने के लिए बेटी का आधार कार्ड, यदि आधार कार्ड नहीं है तो जन्म प्रमाण पत्र, इसके अलावा माता व पिता के आधार कार्ड व पेन कार्ड की फोटो कॉपी, दो-दो पास्पोर्ट साइज के फोटो की आवश्यकता होती है। महज 250 रुपए राशि जमा कर से खाता खुलवाया जा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवाने के लिए भरतपुर व डीग जिले के दोनों प्रधान डाकघरों सहित, 32 उप डाकघरों तथा 206 ग्राम पंचायतों पर चल रहे शाखा डाकघरों में 30 सितंबर तक अभियान के तहत खाता खुलवाया जा सकता है।

Hindi News / Jaipur / बेटियों का सुरक्षा कवच: ‘सुकन्या समृद्धि योजना’, सालाना 1.5 लाख रुपए की बचत पर 21 साल में मैच्योरिटी पर मिलेंगे पूरे 74 लाख रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो