scriptकहीं जमकर मेघ बरसे…. कहीं उम्मीदें तोड़ रहा मानसून | Patrika News
जयपुर

कहीं जमकर मेघ बरसे…. कहीं उम्मीदें तोड़ रहा मानसून

जयपुर में घनघोर घटाएं, कतरा भर बरसीं
जयपुर समेत 12 जिलों में आज बारिश का अलर्ट
दौसा में करीब 8 इंच बरसे मेघ
चित्तौड़, अलवर, चूरू जिले में मूसलाधार बारिश

जयपुरJul 25, 2024 / 11:05 am

anand yadav

जयपुर में घनघोर घटाएं, कतरा भर बरसीं
जयपुर समेत 12 जिलों में आज बारिश का अलर्ट
दौसा में करीब 8 इंच बरसे मेघ
चित्तौड़, अलवर, चूरू जिले में मूसलाधार बारिश

जयपुर । प्रदेश के पूर्वी इलाकों में दक्षिण पश्चिमी मानसून सक्रिय है और कई जिलों में मूसलाधार बारिश का दौर चल रहा है। दूसरी तरफ जयपुर समेत कई जिलों में बादलों की घनघोर आवाजाही के बावजूद झमाझम बारिश होने की उम्मीदों पर मानसून खरा नहीं उतर रहा है। हालांकि मौसम विभाग ने आज जयपुर समेत 12 से ज्यादा जिलों में तेज सतही हवाएं चलने और कुछ इलाकों में मध्यम से तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
बीते 24 घंटे में दौसा शहर में सर्वाधिक 197 मिमी पानी बरसा। लालसोट 160, दौसा तहसील 130, भाण्डारेज 116, बसवा 115, रामगढ पचवारा 113, राहुवास 107, दौसा लॉन 78, मोरेल बांध 77, नागल राजावतान 75, महवा 70, सैंथल 66, बांदीकुई 63, महुवा तहसील 62, राहुवास 61, दौसा लालसोट तहसील 57, और बांदीकुई तहसील में 55 मिमी बारिश दर्ज की गई । अलवर जिले में लक्ष्मणगढ़ 88, राजगढ़ 48, बहादुरपुर 46, मालाखेड़ा 41, थानागाजी 36, अलवर शहर 29, सिलीसेढ़ 28, रामगढ 28, कठूमर 26, मंगलसर 25, मिमी बारिश हुई । चित्तौड़गढ़ जिले में बस्सी बांध 132, उरई बांध 107, चित्तौड़गढ़ शहर 51, बस्सी 45, निम्बाहेड़ा 32, और डूंगला में 23 मिमी बारिश दर्ज हुई । चूरू शहर में 43, सरदारशहर 71, रतनगढ़ में 35 मिमी पानी बरसा।
इन जिलों में आज बारिश संभव
मौसम विभाग के अनुसार पड़ौसी राज्य मध्य प्रदेश के पास कम वायुदाब क्षेत्र कमजोर होकर परिसंचरण तंत्र में बदल गया है। मानसून ट्रफलाइन बीकानेर, सीकर से होकर गुजर रही है। प्रदेश के पूर्वी इलाके व पश्चिम के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में अगले तीन चार दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। वहीं आज जयपुर समेत सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, चूरू, सीकर, भरतपुर, नागौर, भीलवाड़ा और अजमेर जिले में कहीं- कहीं वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

Hindi News/ Jaipur / कहीं जमकर मेघ बरसे…. कहीं उम्मीदें तोड़ रहा मानसून

ट्रेंडिंग वीडियो