scriptRajasthan: कॉपीराइट जांच करने गई टीम से व्यपारियों ने की मारपीट, 7 गिरफ्तार | Sikar House Market Traders Jaipur Beat Up Investigate Copyright Team Police Arrested 7 With Vyapar Mandal President | Patrika News
जयपुर

Rajasthan: कॉपीराइट जांच करने गई टीम से व्यपारियों ने की मारपीट, 7 गिरफ्तार

व्यापारियों ने टीम का विरोध कर दिया और टीम के सदस्यों से परिचय पत्र मांगा। टीम में शामिल एक सदस्य की व्यापारी से कहासुनी हो गई। सदस्य पर आरोप लगाया कि व्यापारी के थप्पड़ मार दिया।

जयपुरNov 29, 2024 / 09:33 am

Akshita Deora

Jaipur News: सीकर हाउस क्षेत्र में गुरुवार को कपड़ा व्यापारियों के ठिकानों पर कॉपीराइट की जांच करने आई दिल्ली की टीम से मारपीट करने का मामला सामने आया है। संजय सर्कल थाना पुलिस ने मामले में व्यापार मंडल के अध्यक्ष मदन चौधरी सहित पांच व्यापारियों को शांतिभंग करने के मामले में गिरफ्तार किया। जबकि दो लोगों को राजकार्य में बाधा पहुंचाने व मारपीट करने के मामले में गिरफ्तार किया।
एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि दिल्ली कोर्ट ने कॉपीराइट के मामले में कमिश्नर नियुक्त किया था। सेवानिवृत्त डीजे सुनील राणा, अधिवक्ता सहित 9 सदस्यों की टीम जांच करने सीकर हाउस पहुंची। इसी दौरान व्यापारियों ने टीम का विरोध कर दिया और टीम के सदस्यों से परिचय पत्र मांगा। टीम में शामिल एक सदस्य की व्यापारी से कहासुनी हो गई। सदस्य पर आरोप लगाया कि व्यापारी के थप्पड़ मार दिया। इससे अन्य व्यापारी मौके पर एकत्र हो गए और विरोध करने लगे। वहीं पुलिस विरोध कर रहे व्यापारियों को पकड़कर थाने ले गई, तब अन्य व्यापारियों ने दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में व्यापारी थाने के बाहर भी जुट गए।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: कॉपीराइट जांच करने गई टीम से व्यपारियों ने की मारपीट, 7 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो