bell-icon-header
जयपुर

Severe Heatwave in Rajasthan : मरूधरा में लू का रेड अलर्ट

अगले चार दिन 17 जिलों में लू का दौर
मौसम केंद्र ने जारी किया रेड अलर्ट
आसमान से बरसती आग से आमजन बेहाल
दिन के अलावा अब रात में भी चढ़ेगा पारा

जयपुरMay 21, 2024 / 10:43 am

anand yadav

अगले चार दिन 17 जिलों में लू का दौर
मौसम केंद्र ने जारी किया रेड अलर्ट
आसमान से बरसती आग से आमजन बेहाल
दिन के अलावा अब रात में भी चढ़ेगा पारा
जयपुर। मरूधरा आसमान से बरसती आग से भट्टी की तरह तप रही है। दिन में आसमान से बरसते अंगारों के कारण आमजन पस्त है और मौसम केंद्र ने अगले 4 दिन प्रदेश के 17 से ज्यादा जिलों में लू और हीटवेव को लेकर रेड अलर्ट जारी कर लोगों की बेचैनी को बढ़ा दिया है। मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में पारा 47 डिग्री के पार तक जाने की आशंका जताई है वहीं रात में भी पारे में दो तीन डिग्री तक उछाल होने की चेतावनी जारी की गई है।
प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में भीषण गर्मी से दिन में मानों कर्फ्यू जैसे हालात बनने लगे हैं। धूप की तपन आग जैसी महसूस हो रही है। दिन में बहुत जरूरी होने पर ही लोग घरों से बाहर निकलने की हिम्मत जुटा पा रहे हैं। घरों में छतों पर रखी पानी की टंकियों से देर शाम तक भी पानी गर्म आ रहा है। बीते 24 घंटे में प्रदेश के कुछ इलाकों में बादलों की आवाजाही रहने पर गर्मी से आंशिक राहत मिली। मौसम केंद्र की ओर से अगले तीन चार दिन तक गर्मी को लेकर जारी हुए पूर्वानुमान के अनुसार आगामी दिनों में प्रदेश के 17 से ज्यादा जिलों में भीषण लू का दौर जारी रहने की आशंका है।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आज और कल प्रदेश के अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, जोधपुर, नागौर, पाली जिले में गर्मी और लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
अगले चार दिन रेड अलर्ट
वहीं प्रदेश के अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर जिले में आज से अगले 4 दिन तक लू का सितम जारी रहने की आशंका को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केंद्र ने लू के दौरान बचाव के इंतजाम के इंतजाम के साथ बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील प्रदेशवासियों से की है।
अब रात में भी उछलेगा पारा
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अब दिन के अलावा रात के तापमान में भी अगले तीन चार दिन में बढ़ोतरी होने की संभावना है। सूर्यास्त के बाद भी लोगों को गर्म हवा के थपेड़े महसूस हो रहे हैं और आगामी दिनों में रात के तापमान में दो तीन डिग्री तक बढ़ोतरी होने पर रात में भी गर्मी के तेवर तीखे होने की आशंका है।

Hindi News / Jaipur / Severe Heatwave in Rajasthan : मरूधरा में लू का रेड अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.