scriptScout Guide ने दिखाया हुनर और दमखम | Scout Guide Camp Rajasthan Jaipur Jagatpura | Patrika News
जयपुर

Scout Guide ने दिखाया हुनर और दमखम

जगतपुरा स्थित राज्य प्रशिक्षण केंद्र में जयपुर मंडल स्तरीय रैली के दूसरे दिन हुई कई प्रतियोगिताएं।

जयपुरFeb 20, 2020 / 09:25 pm

surendra kumar samariya

Scout Guide ने दिखाया हुनर और दमखम

Scout Guide ने दिखाया हुनर और दमखम

राजस्थान राज्य भारत सरकार स्काउट व गाइड मंडल मुख्यालय जयपुर की ओर से राज्य प्रशिक्षण केंद्र जगतपुरा में बुधवार से पांच दिवसीय मंडल स्तरीय प्रतियोगिता रैली शुरू हुई थी। इसके दूसरे दिन गुरूवार को स्काउट व गाइड्स ( scout guide ) की स्थानीय संघ स्तरीय प्राथमिक चिकित्सा, पिरामिड पॉयनियरिंग, निबंध-पोस्टर-भाषण एवं ‘स्किल-ओ-रामा’ प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं।
मण्डल के मुख्य आयुक्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ( ias officer ) सांवरमल वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर स्काउट गाइड ने अपनी शारीरिक, मानसिक एवं छिपी हुई प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। निबंध प्रतियोगिता का विषय ‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’ ( road sefty ) में शब्दो के जरिए संदेश दिया। भाषण प्रतियोगिता का विषय ‘नशामुक्ति अभियान’ में स्काउट गाइड का योगदान’ और पोस्टर प्रतियोगिता का विषय ‘स्वच्छ भारत’ रखा गया।
उन्होंने बताया कि स्किल-ओ-रामा में स्काउट गाइड ने शिविर स्थल पर ही अपने हाथों से बनाई वस्तुओं का प्रदर्शन किया। रात्रि में जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता आयेाजित की गई। इस रैली में अलवर, जयपुर, दौसा, सीकर के करीब 2 हजार स्काउट गाइड्स एवं उनके प्रभारी स्काउट-गाइड यूनिट लीडर भाग ले रहे हैं। यह रैली 23 फरवरी तक आयोजित की जा रही है।

Hindi News / Jaipur / Scout Guide ने दिखाया हुनर और दमखम

ट्रेंडिंग वीडियो