2 दिन रहेगी छुट्टी
13 सितंबर को रामदेव जयंती, तेजा दशमी और खेजड़ली शहीद दिवस के मौके पर राज्यभर के सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश रहेगा। रामदेव जयंती की मान्यता और धार्मिक महत्व के कारण इस दिन विशेष पूजा-अर्चना होती है। इसके अलावा 16 सितंबर को चंद्रदर्शन के अनुसार बारावफात के अवसर पर भी स्कूल बंद रहेंगे। बारावफात मुस्लिम समुदाय के प्रमुख त्योहारों में से एक है।क्यों मनाई जाती है रामदेव जयंती
रामदेव को भगवान कृष्ण का अवतार माना जाता है। रामदेव जयंती राजस्थान के हिंदू लोक देवता रामदेव के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाई जाती है । रामदेव के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने अपना जीवन गरीबों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया था और उनके पास चमत्कारी शक्तियां भी थीं। कई लोग उन्हें इष्ट-देव के रूप में पूजते हैं। यह भी पढ़ें