scriptSchool Reopening : राजस्थान में आज से खुले स्कूल, शिक्षकों की ड्यूटी शुरू, जानिए बच्चों की कब तक रहने वाली है छुट्टी | School Reopening: Schools opened in Rajasthan from today after summer vacation, teachers' duty begins | Patrika News
जयपुर

School Reopening : राजस्थान में आज से खुले स्कूल, शिक्षकों की ड्यूटी शुरू, जानिए बच्चों की कब तक रहने वाली है छुट्टी

Summer Vocation Over : ग्रीष्मावकाश के समाप्त होने के बाद अब सोमवार से स्कूल खुल चुके हैं।

जयपुरJun 24, 2024 / 11:41 am

Supriya Rani

Rajasthan School : ग्रीष्मावकाश के समाप्त होने के बाद अब सोमवार से स्कूल खुल चुके हैं। हालांकि विद्यार्थी एक जुलाई से आना शुरू करेंगे, लेकिन शिक्षक स्कूल जाना प्रारंभ कर देंगे। प्रदेश के स्कूलों में 17 मई से 36 दिनों का ग्रीष्मावकाश शुरू हो गया था। अब 24 जून से स्कूल खुल जाएंगे। इससे पहले 21 जून को विश्व योग दिवस पर स्कूल खुले थे और शिक्षकों ने योगाभ्यास भी किया था।

school

योग दिवस के दिन प्रदेश के सरकारी एवं निजी विद्यालयों में 36 लाख से अधिक विद्यार्थी, शिक्षक एवं अभिभावकों ने योगाभ्यास किया था। अब 24 जून से नियमित स्कूल खुलने शुरू हो जाएंगे। स्कूलों के खुलने को लेकर शिक्षकों के सामने सबसे बड़ी सफाई को लेकर समस्या आएगी। अनेक स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के नहीं होने के कारण शिक्षकों को ही सफाई करनी होगी।

Hindi News / Jaipur / School Reopening : राजस्थान में आज से खुले स्कूल, शिक्षकों की ड्यूटी शुरू, जानिए बच्चों की कब तक रहने वाली है छुट्टी

ट्रेंडिंग वीडियो