देश के लिए अच्छा संकेत नहीं – सचिन पायलट
सचिन पायलट ने कहा सरकार ने समर्थन मूल्य पर गारंटी कानून का वादा किया था जो पूरा नहीं हुआ। सरकार की जो इस पर कार्रवाई है ये देश के लिए अच्छा संकेत नहीं है। किसानों के दम पर जो लोग राजनीति करते हैं सत्ता में आने के बाद उन पर आंसू गैस फेंक रहे हैं। मैं इसकी निंदा करता हूं।किसानों संग शत्रुओं जैसा व्यवहार कर रही है केंद्र सरकार
रविवार 8 दिसम्बर को भी सरकार पर निशाना साधते हुए सचिन पायलट ने कहा किसान अपनी बात सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं, लेकिन उनकी बात सुनना तो दूर, केंद्र सरकार उनके साथ शत्रुओं जैसा व्यवहार कर रही है। खुले मन से किसानों से वार्ता होनी चाहिए, उनकी मांगों को सुना जाना चाहिए लेकिन सरकार उन पर लाठी-डंडों से प्रहार करवा रही है, आंसू गैस के गोले चलवा रही है और उनका रास्ता रोकने के लिए बैरिकेड व कीलें लगाई जा रही हैं। यह भी पढ़ें
Rajsamand Horrific Accident : राजसमंद में हुए दर्दनाक हादसा से राज्यपाल बागडे-सीएम भजनलाल दुखी, कही बड़ी बात
यह कैसा तानाशाही शासन है…
मोदी सरकार से सवाल करते हुए सचिन पायलट ने आगे कहा कि यह कैसा तानाशाही शासन है जहां केंद्र की भाजपा सरकार ने देश के जवान और किसान को आमने-सामने लाकर खड़ा कर दिया है। अन्नदाता का लहू बहा कर, उन्हें प्रताड़ित करके भाजपा क्या सिद्ध करना चाहती है? यह भी पढ़ें