15 में से 13 जयपुर के रीप (REAP) की काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, अब 15 अगस्त तक डायरेक्ट एडमिशन होने हैं। फिलहाल इंटरनल स्लाइडिंग चल रही है और 31 जुलाई तक एडमिशन विदड्रॉ कराए जा सकेंगे। फाइनल रिपोर्टिंग 14 अगस्त तक कराई जा सकेगी। जानकारी के अनुसार, इंजीनियरिंग में ए कैटेगरी में 15 कॉलेजों को शामिल किया गया है। जिसमें 13 कॉलेज जयपुर के हैं। क्यूआईवी में एसकेआईटी (SKIT) को 945, पूर्णिमा कॉलेज (POORNIMA) को 902, जेईसीआरसी (JECRC) को 878, पूर्णिमा इंस्टीट्यूट को 851, आर्या इंस्टीट्यूट (ARYA) को 800, आर्या कॉलेज को 732, गीतांजलि इंस्टीट्यूट उदयपुर को 678, कौटिल्य इंस्टीट्यूट जयपुर को 666, आरआईईटी को 659, आनंद कॉलेज को 650, आर्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च सेंटर को 641, एसएस कॉलेज उदयपुर को 636, जीआईटी जयपुर को 629, शंकरा इंस्टीट्यूट को 621 और आर्या इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट को 618 अंक दिए गए हैं।
वहीं बी कैटेगरी में 18 और सी कैटेगरी में 28 कॉलेजों को शामिल किया गया है। ए कैटेगरी में एक भी कॉलेज सरकारी नहीं है। आर्किटेक्चर में आयोजन स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर को 671, एपेक्स कॉलेज को बी कैटेगरी में 448 और बुद्धा इंस्टीट्यूट उदयपुर को 401 अंक दिए गए हैं। वहीं, राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (RTU) ने मैनेजमेंट में आईएसआईएम जयपुर को 894, गीतांजलि उदयपुर को 743, बियानी इंस्टीट्यूट को 687, एसकेआईटी को 687, आर्या इंस्टीट्यूट को 685, एसएस जैन सुबोध मैनेजमेंट को 654 और एपेक्स इंस्टीट्यूट को 628 अंक मिले हैं। एमसीए कोर्स के लिए आईएसआईएम जयपुर को 847, बियानी को 672, एसएस जैन सुबोध को 624 और गीतांजलि इंस्टीट्यूट को 608 अंक दिए गए हैं।