bell-icon-header
जयपुर

आरएसएस का पथ संचलन नहीं निकलेगा, पुलिस कमिश्नरेट से नहीं मिली अनुमति

दशहरा पर इस बार आरएसएस की ओर से निकाला जाने वाला पथ संचलन नहीं निकलेगा। कोरोना गाइडलाइन का हवाला देते हुए पुलिस कमिश्नरेट ने अनुमति नहीं दी है। पिछले साल भी कोरोना की वजह से ही पथ संचलन का आयोजन नहीं किया गया था।

जयपुरOct 14, 2021 / 07:46 pm

Umesh Sharma

आरएसएस का पथ संचलन नहीं निकलेगा, पुलिस कमिश्नरेट से नहीं मिली अनुमति

जयपुर।
दशहरा पर इस बार आरएसएस की ओर से निकाला जाने वाला पथ संचलन नहीं निकलेगा। कोरोना गाइडलाइन का हवाला देते हुए पुलिस कमिश्नरेट ने अनुमति नहीं दी है। पिछले साल भी कोरोना की वजह से ही पथ संचलन का आयोजन नहीं किया गया था।
आरएसएस की शाखाओं की ओर से दशहरा पर बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम के स्थान पर सीमित संख्या में विजयदशमी उत्सव मनाया जाएगा। विजयदशमी उत्सव में 200 से कम उपस्थिति रखी जाएगी। संघ स्थान पर शस्त्र पूजन और और शारीरिक कार्यकर्मो का प्रदर्शन रहेगा। घोष वादक देशभक्ति पूर्ण रचनाओ का वादन करेंगे। संघ की ओर से संघ स्थान पर ही संचलन और प्रदक्षिणा संचलन रहेगा। जयपुर महानगर के चार भाग और 29 नगर है। नगर योजनानुसार अनुसार सुबह या शाम को 31 स्थान पर कार्यक्रम होंगे। जहां वरिष्ठ कार्यकर्ताओ का उद्बोधन होगा। महेश नगर में संघ के अखिल भारतीय बौद्धिक शिक्षण प्रमुख स्वांतरंजन और करधनी नगर में क्षेत्रीय प्रौढ़ कार्य प्रमुख कैलाश चन्द्र का उद्बोधन होगा।
सरकार पूर्वाग्रह से ग्रसित-चतुर्वेदी

पथ संचलन की अनुमति नहीं मिलने से नाराज भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने सरकार को पूर्वाग्रह से ग्रसित बताया है। चतुर्वेदी ने कहा कि इसी जयपुर शहर ने पहली लहर के समय जब कोरोना पीक पर था मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सीएए के समर्थन में प्रदर्शन को देखा है। पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस द्वारा कुछ प्रदर्शन किए जिनमे भी मुख्यमंत्री और मंत्री कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए। लेकिन तब सरकार को कोरोना गाइड लाइन की चिंता नहीं हुई और जब विजयादशमी के अवसर पर संघ द्वारा पथ संचलन का विषय आया तो कोरोना गाइड लाइन का कारण बताकर अनुमति देने से इनकार कर दिया जबकि संघ के अधिकारियों ने कोरोना के दिशा निर्देशों की पालना करने के लिए पहले ही आश्वस्त कर दिया था।

Hindi News / Jaipur / आरएसएस का पथ संचलन नहीं निकलेगा, पुलिस कमिश्नरेट से नहीं मिली अनुमति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.