scriptRPSC Assistant Professor Recruitment: असिस्टेंट प्रोफेसर के 575 पदों पर निकली भर्ती, जानें कब शुरू होंगे आवेदन | RPSC recruitment for 575 posts of Assistant Professor know when applications will start | Patrika News
जयपुर

RPSC Assistant Professor Recruitment: असिस्टेंट प्रोफेसर के 575 पदों पर निकली भर्ती, जानें कब शुरू होंगे आवेदन

RPSC Assistant Professor Recruitment: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 575 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। अभ्यर्थी 12 जनवरी से आवेदन कर सकेंगे।

जयपुरDec 13, 2024 / 09:50 pm

Nirmal Pareek

RPSC Assistant Professor Recruitment (1)
RPSC Assistant Professor Recruitment: RPSC असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी सामने आई है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 575 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। यह नियुक्ति राजस्थान कॉलेज शिक्षा विभाग के अंतर्गत 30 विभिन्न विषयों में की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

भर्ती से जुड़ी मुख्य बातें

कुल पद: 575, विषय- 30 विभिन्न विषयों में भर्तियां

आयु सीमा: न्यूनतम- 21 वर्ष, अधिकतम- 40 वर्ष (1 जुलाई 2025 तक)

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 12 जनवरी 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 10 फरवरी 2025
असिस्टेंट प्रोफेसर के 575 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति

आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर https://rpsc.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in पर जाएं। बता दें, प्रत्येक विषय के लिए अलग-अलग आवेदन पत्र भरना अनिवार्य है।

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

आवेदन से पहले पात्रता मानदंड और अन्य दिशा-निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ें। एक से अधिक विषयों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को प्रत्येक विषय के लिए अलग आवेदन पत्र भरना होगा। आवेदन प्रक्रिया में किसी भी त्रुटि से बचने के लिए आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें। अधिक जानकारी के लिए RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Hindi News / Jaipur / RPSC Assistant Professor Recruitment: असिस्टेंट प्रोफेसर के 575 पदों पर निकली भर्ती, जानें कब शुरू होंगे आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो