राजेंद्र राठौड़ की पुत्री दीपिका (14) ने अपने घर के बाहर पालतू कुत्ते के साथ खेलते समय समय रही थी तभी खेलते खेलते उसने फंदा अपनी गले में बांध लिया और तब ही दुर्घटनावश वह फंदे से लटक गई जिसके कारण उसकी जान चली गई। देखे जाने के बाद परिवारजन उसे एमबीएस अस्पताल ले गए जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बालिका दीपिका का शव आज पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया।