scriptदूध सब्जी के लिए लटका रखी थी रस्सी, उसी रस्सी में खेलते समय दर्दनाक मौत | Rope was hung for milk and vegetables painful death while playing with same rope | Patrika News
जयपुर

दूध सब्जी के लिए लटका रखी थी रस्सी, उसी रस्सी में खेलते समय दर्दनाक मौत

राजस्थान में कोटा के रेलवे कॉलोनी इलाके में हादसावश ऊपरी मंजिल से लटकाए फंदे से एक बालिका की दर्दनाक मौत हो गई।

जयपुरJul 16, 2023 / 05:34 pm

Anand Mani Tripathi

child_labor_in_jodhpur.jpg

राजस्थान में कोटा के रेलवे कॉलोनी इलाके में हादसावश ऊपरी मंजिल से लटकाए फंदे से एक बालिका की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कोटा के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र की पूनम कॉलोनी में रहने वाले रेलवे वेंडर राजेंद्र शर्मा के परिवारजनों ने बार-बार नीचे आने से बचने के लिए अपने दो मंजिला मकान की ऊपर की छत से रस्सी का फंदा लगा लटका रखा था ताकि दूध-सब्जी जैसी घरेलू उपभोक्ता वस्तुओं को इसी के सहारे ऊपर की खींचा जा सके।


राजेंद्र राठौड़ की पुत्री दीपिका (14) ने अपने घर के बाहर पालतू कुत्ते के साथ खेलते समय समय रही थी तभी खेलते खेलते उसने फंदा अपनी गले में बांध लिया और तब ही दुर्घटनावश वह फंदे से लटक गई जिसके कारण उसकी जान चली गई। देखे जाने के बाद परिवारजन उसे एमबीएस अस्पताल ले गए जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बालिका दीपिका का शव आज पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

Hindi News / Jaipur / दूध सब्जी के लिए लटका रखी थी रस्सी, उसी रस्सी में खेलते समय दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो