scriptरोहतक फायरिंग का जयपुर कनेक्शन… बाल सुधार गृह में रची कारोबारी की हत्या की साजिश | Rohtak firing: Conspiracy hatched in Jaipur's juvenile home, two child molesters caught on Nepal border | Patrika News
जयपुर

रोहतक फायरिंग का जयपुर कनेक्शन… बाल सुधार गृह में रची कारोबारी की हत्या की साजिश

लॉरेंस के विदेश में बैठे गुर्गे गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली, तब जयपुर कमिश्नरेट पुलिस भी सतर्क हो गई। हत्यारों की जानकारी जुटाई तो उनके नाबालिग होने का पता चला।

जयपुरMar 08, 2024 / 06:53 am

Anil Prajapat

gangster_lawrence_bishnoi.jpg

जयपुर। प्रशासन की लापरवाही के चलते सेठी कॉलोनी स्थित बालसुधार गृह की दरकती दीवारों और धत्ता सुरक्षा व्यवस्था ने हरियाणा के स्क्रैप कारोबारी 35 वर्षीय सचिन गोदा की हत्या करवा दी। बार-बार बाल सुधार गृह में बंद हत्या, डकैती, लूट, बलात्कार, फायरिंग की घटनाओं में बंद नाबालिगों के भागने के मामले सामने आने के बाद भी यहां की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता नहीं करने पर 12 फरवरी को गैंगस्टर लॉरेंस के शूटर के साथ भागे अन्य दो नाबालिगों ने हरियाणा के रोहतक में 29 फरवरी को गुरुग्राम के स्क्रैप व्यापारी सचिन गोदा पर अंधाधुंध फायरिंग कर जान ले ली। वारदात में सचिन को बचाने आई उसकी मां के पैर में भी गोली मार दी।

सचिन दिल्ली का बड़ा बुकी भी था। लॉरेंस के विदेश में बैठे गुर्गे गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली, तब जयपुर कमिश्नरेट पुलिस भी सतर्क हो गई। हत्यारों की जानकारी जुटाई तो उनके नाबालिग होने का पता चला। फायरिंग के लाइव सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से मिलान करने पर जी क्लब पर अंधाधुंध फायरिंग करने वाले शूटर के साथ भागे दो नाबालिगों की पहचान हुई। लॉरेंस का शूटर अपने साथ तीन नाबालिगों को भगाकर ले गया था। इसके बाद से ही बड़ी वारदात होने की आशंका जताई जा रही थी। हरियाणा में कारोबारी पर फायरिंग करते समय गैंग का एक स्थानीय सदस्य भी मौजूद था।

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि हरियाणा की वारदात का पता चलने के बाद कमिश्नरेट की सभी टीम बाल अपचारियों की तलाश में जुटी थी। इस दौरान डीसीपी वेस्ट अमित कुमार की टीम को पुख्ता सूचना मिली कि हरियाणा में कारोबारी की हत्या करने वाले नेपाल जाने के लिए गौरखपुर की तरफ गए हैं। जयपुर से चित्रकूट थानाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गौरखपुर रवाना की गई।

 

कारोबारी की मां ने फायरिंग करते समय शूटरों को पकड़ लिया तो उन्होंने मां के पैर में गोली मार दी। कुछ कदम दूर कारोबारी की पत्नी व मासूम बच्चे चीखते पुकारते रहे। कारोबारी परिवार सहित पंजाब में एक शादी में शामिल होने जा रहे थे और बीच रास्ते में एक होटल में ठहरे थे, तभी शूटरों ने वारदात को अंजाम दिया।

 

डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि कारोबारी की हत्या करने वाले दोनों नाबालिग के संबंध में पुख्ता सूचना थी। जयपुर से गौरखपुर टीम रवाना कर दी गई, लेकिन दूरी अधिक थी और समय कम था। इसके चलते उत्तर प्रदेश में गौरखपुर पुलिस से संपर्क किया। लेकिन पता चला कि नाबालिग गोपालगंज की तरफ से मोतीहारी की तरफ से नेपाल बॉर्डर पार करेंगे। गोपालगंज पुलिस का अलर्ट किया। नाबालिग शूटरों ने फिर अपना रास्ता बदल लिया और मुजफ्फर नगर से रछोल होते हुए सीतामडी से नेपाल जाने वाले मार्ग पर निकल गए। तब आरोपियों को मजफ्फर नगर पुलिस की मदद से पकड़ा गया।

 

डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि 17 वर्षीय शूटरबालअपचारियों के खिलाफ जयपुर में बाल सुधार गृह से भागने का मामला था। बालअपचारी होने पर उनके खिलाफ यह गंभीर मामला भी नहीं है। लेकिन हरियाणा में स्क्रैप व्यापारी की हत्या के पीछे कौन-कौन शामिल है। हरियाणा पुलिस को बालअपचारियों से ताजा सबूत मिल सकेंगे। इसके चलते दोनों बालअपचारियों को हरियाणा पुलिस अपने साथ ले गई। बताया जाता है कि स्क्रैप व्यापारी से करोड़ों रुपए की रंगदारी मांगी थी।

यह भी पढ़ें

मुकेश अंबानी को बर्थडे विश करना शिक्षक को पड़ा भारी, SDM ने नोटिस किया जारी

बालसुधार गृह में कई बार बालअपचारियों के भागने के बाद भी हालात में कोई सुधार नहीं किए गए। गत माह 23 बालअपचारियों के भागने की घटना के बाद 5 मार्च को फिर 20 बालअपचारी भाग गए। जयपुर कमिश्नरेट की कई टीम बालअपचारियों की तलाश में जुटी है। पांच मार्च को भागे बालअपचारियों में से 11 को पकड़ लिया गया। हालांकि अभी भी 9 बालअपचारी पकड़ में नहीं आए हैं।

 

जयपुर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी लेने पर गैंगस्टर रोहित गोदारा पर एनआइए ने पांच लाख रुपए का इनाम घोषित कर किया था। इससे पहले राजस्थान पुलिस ने वांटेड रोहित गोदारा पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। वांटेड रोहित ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के अलावा राजू ठेहट, जी क्लब पर अंधाधुंध फायरिंग के साथ कई व्यापारियों पर फायरिंग करवाने करवाने के बाद सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी ली थी।

Hindi News / Jaipur / रोहतक फायरिंग का जयपुर कनेक्शन… बाल सुधार गृह में रची कारोबारी की हत्या की साजिश

ट्रेंडिंग वीडियो