गडकरी जेईसीसी में इन्वेस्टमेंट समिट में बोल रहे थे। उन्होंने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर फ्लैश चार्जिंग आधारित इलेक्ट्रिक बस चलाने की मंशा भी जताई है। उन्होंने कहा कि अभी देश में नई तकनीक मॉडल पर पहली बार नागपुर में बस संचालित होंगी। बस स्टॉप पर ओवरहेड फ्लैश चार्जर होगा और केवल आधे मिनट में बस चार्ज हो जाएगी। इस दौरान गडकरी ने राजस्थान को 30 हजार करोड़ रुपए लागत की 800 किलोमीटर लंबी 9 परियोजनाओं की घोषणा की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी संबोधन दिया। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, मंत्री जोगाराम पटेल, एनएचएआई के चेयरमैन संतोष कुमार यादव भी मौजूद रहे।
किसानों को 40 प्रतिशत जमीन दो, नया जयपुर बसाओ
गडकरी ने कहा कि जयपुर में उत्तरी रिंग रोड बनेगी तो जमीन की कीमत भी बढ़ेगी। किसानों को मुआवजे के रूप में 40 प्रतिशत विकसित भूमि दो। जयपुर विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर नया जयपुर बसाओ।प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का दिया फॉर्मूला
शुगर बीट लगाओ, इथेनॉल बनाओ : गडकरी ने सीएम से कहा कि इथेनॉल बनाने पर ध्यान दो। गंगानगर में शुगर बीट लगाइए और उससे शुगर की जगह इथेनॉल बनाओ। इससे सीधे तौर पर दो फायदे हैं- एक तो वाहनों के लिए सस्ता फ्यूल मिलेगा और दूसरा किसान समृद्ध होगा। तकनीक को लोगों के फायदे के लिए इस्तेमाल करो। यह भी पढ़ें