कांग्रेस का आरोप- पिट गई समिट
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए समिट को लेकर तीखी टिप्पणी की, उन्होंने लिखा- “हर ओर से गई पिट, राइजिंग राजस्थान समिट” खाने की कमी: कांग्रेस ने दावा किया कि समिट में भोजन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी, जिससे मेहमान असहज रहे। पार्किंग अव्यवस्था: डेलीगेट्स को पार्किंग व्यवस्था को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ा।
निवेशकों की नाराजगी: कांग्रेस ने कहा कि अव्यवस्थाओं के कारण निवेशक निराश हुए। विधायकों की नाराजगी: कुछ विधायकों के कार्यक्रम से बाहर रहने की बात कही गई। सोनू निगम की नाराजगी: गायक सोनू निगम के साथ हुए व्यवहार पर भी सवाल उठाए गए।
राष्ट्रीय ध्वज का अपमान: झंडे लगाने में कथित चूक को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा। पूर्व सीएम की चिंता: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निवेश को लेकर संदेह का हवाला दिया। उद्योगपति आए नहीं: PM के आने के बाद भी नामी बिजनेसमेन नहीं आना का उठाया मुद्दा।
निवेश आएगा या नहीं लेकिन किरकिरी में कोई कमी नहीं है।