प्रदेश के खिलाड़ियों को सौगात ( reservation in rajasthan ) इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में खिलाड़ियों को नौकरियों में दो प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान अपने पिछले कार्यकाल के दौरान किया। उन्होंने कहा कि अब सरकारी सेवा नियमों में नया संशोधन करते हुए प्रदेश के खिलाड़ियों को और सौगात दी गई है।
56 विभागों में जो भी नई भर्ती होगी, उसमें मिलेगा आरक्षण खेल राज्य मंत्री ( Rajasthan Sports Minister Ashok Chandna ) ने कहा कि पहले अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले और राष्ट्रीय स्तर के खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को ही 2 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलता था, लेकिन अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार के 56 विभागों में जो भी नई भर्ती होगी, उसमें खिलाड़ियों को दो प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। नौकरी मिलने से युवाओं का खेलों की ओर रुझान और बढ़ेगा।