bell-icon-header
जयपुर

REET के ज़रिये शिक्षक भर्ती को लेकर आई ताज़ा खबर, लाखों अभ्यर्थियों के काम की खबर

REET के ज़रिये शिक्षक भर्ती को लेकर आई ताज़ा खबर, लाखों अभ्यर्थियों के काम की खबर

जयपुरJun 19, 2018 / 07:18 am

Nakul Devarshi

जय़पुर।
REET का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले को लेकर चार माह से अटकी करीब 56 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया का रास्ता सोमवार को भी नहीं खुल पाया। अब 3 जुलाई को सुनवाई होगी। REET को लेकर काफी तादाद में प्रभावित परीक्षार्थी कोर्ट पहुंचे, लेकिन सुनवाई के लिए नम्बर नहीं आने से निराश होकर लौटना पड़ा।
 

अवकाशकालीन न्यायायाधीश महेन्द्र कुमार माहेश्वरी की बैंच में कमलेश कुमार मीणा की याचिका पर सुनवाई होनी थी। रीट के आधार पर आगे की प्रक्रिया पर कोर्ट ने 28 फरवरी को रोक लगा दी थी। रोक हटवाने के लिए तेजकरण मूंडोलिया व अन्य ने प्रार्थना पत्र लगाया है, जिस पर कोर्ट ने उन्हें पक्षकार बना लिया है।
 

इन अभ्यर्थियों की ओर से अधिवक्ता अनूप ढण्ड ने बताया कि एक परीक्षार्थी के व्हाट्सएप पर पेपर आने का आरोप लगाने के कारण 5 लाख परीक्षार्थी प्रभावित हो रहे हैं। सरकार जांच के आधार पर एक बार मामला बंद भी कर चुकी है। इस मामले में कोर्ट आने वाले प्रभावित परीक्षार्थियों की संख्या हर बार बढ़ती जा रही है। इससे अवकाश के बावजूद हाईकोर्ट में सोमवार को काफी भीड़ नजर आई।
 

… इधर RSCIT सर्टिफिकेट के लिए भटक रहे लाखों अभ्यर्थी
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (वीएमओयू) का काम काज पूरी तरह पटरी से उतर चुका है। विवि प्रशासन आरएसआईसीटी के प्रमाण पत्र छपवाने के लिए साल भर से टेंडर नहीं करवा सका है। जिसके चलते परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 7 लाख से ज्यादा छात्र प्रमाण-पत्र हासिल करने के लिए महीनों से भटक रहे हैं।
 

राजस्थान की सरकारी नौकरियों में कंप्यूटर की आधारभूत योग्यता होना अनिवार्य है। इसके लिए छह महीने में एक बार राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट पद इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आरएससीआईटी) की परीक्षा आयोजित की जाती है। परीक्षा आयोजन, परिणाम घोषित करने और सफल अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी वीएमओयू के पास है। वीएमओयू ने नवंबर 2017, जनवरी 2018 और अप्रेल 2018 की परीक्षाएं कराने के बाद परिणाम वेबसाइट पर तो घोषित कर दिया, लेकिन तीनों परीक्षाओं में शामिल ७ लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों को परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण-पत्र अभी तक नहीं दिया जा सका है।
 

साल भर से नहीं हुए टेंडर
आरएससीआईटी सर्टिफिकेट छपवाने के लिए वीएमओयू हर साल टेंडर निकालता है, लेकिन विवि प्रशासन पिछले एक साल से इस काम के लिए टेंडर नहीं निकाल सका। जब छात्रों का दवाब बढ़ा तो बीते दिनों टेंडर प्रक्रिया शुरू तो कर दी गई, लेकिन गति इतनी धीमी है कि अगले एक दो महीने में पूरी होती नहीं दिखाई दे रही। छात्रों को प्रोविजनल सर्टिफिकेट देकर काम चलाया जा रहा है।
 

नहीं जारी की आंसर की
आरएससीआईटी का परिणाम घोषित करने के बाद आंसर की, परिणाम रोकने, परीक्षा रद्द करने और अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़े गए अभ्यर्थियों की सूचना भी पोर्टल पर सार्वजनिक की जाती है। लेकिन, विवि प्रशासन २० ने दिसंबर २०१५ के बाद हुई किसी भी परीक्षा से जुड़ी ये जानकारियां सार्वजनिक नहीं की।
 

चल रही है डेंडर प्रक्रिया
आरएससीआईटी प्रमाण-पत्र के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। अभी किसी प्रिंटिंग प्रेस से एग्रीमेंट नहीं हो सका। इसलिए पिछली तीन परीक्षाएं उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट नहीं दिए जा सके।
– प्रो. बी. अरुण कुमार, परीक्षा नियंत्रक, वीएमओयू

Hindi News / Jaipur / REET के ज़रिये शिक्षक भर्ती को लेकर आई ताज़ा खबर, लाखों अभ्यर्थियों के काम की खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.