जयपुर

RBSE 12th Result 2024: पहले स्कूल फिर लगातार 8 घंटे की पढ़ाई, आसान नहीं था तरुणा के लिए रिकॉर्ड तोड़ना

RBSE 12th Result 2024 : तरुणा ने हिंदी, फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्य, सभी विषय में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं।

जयपुरMay 20, 2024 / 03:13 pm

Rakesh Mishra

RBSE 12th Result 2024 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने 12वीं कॉमर्स, साइंस और आर्ट्स का रिजल्ट जारी ​कर दिया है। इस बीच बाड़मेर की तरुणा चौधरी ने 12वीं साइंस में 99.80 प्रतिशत अंक हासिल कर इतिहास रच दिया है। हालांकि इसके लिए तरुणा को काफी मेहनत करनी पड़ी थी। तरुणा का कहना है कि स्कूल से आने के बाद वे प्रतिदिन 6 से 8 घंटे तक पढ़ाई करती थीं। उनका लक्ष्य साइंस में टॉप करना था। वहीं आज रिजल्ट को देखकर परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

10वीं में भी किया था कमाल

बता दें कि तरुणा के पित विष्णु भगवान चौधरी पेशे से वकील हैं। बेटी सफलता पर उन्होंने कहा कि 10वीं में भी तरुणा का रिजल्ट 95 प्रतिशत से ऊपर रहा था। ऐसे में हमें पूरी उम्मीद थी कि बिटिया 12वीं में भी कमाल करेगी, क्योंकि पढ़ने में उसकी बचपन से ही रुचि रही है। वहीं तरुणा की मां कमला देवी चौधरी है कहा कि बेटा बेटी में कोई अंतर नहीं है यदि बेटियों को मौका दिया जाए तो बेटियां भी परिवार और देश का नाम रोशन करती हैं। तरुणा की दादी कहती हैं कि बेटा-बेटी में कोई अंतर नहीं है और बेटा-बेटी से भी कहना चाहती हूं कि यदि पढ़ना है तो सच्ची लगन और पूरी मेहनत से पड़े परिवार ने हमेशा ही तरुणा का स्पोर्ट किया है। तरुणा की मां राजकीय स्कूल में शिक्षिका हैं और बुआ प्रिंसिपल हैं। परिवार में शुरू से ही शिक्षा के प्रति जागरूकता है।

499 नंबर हासिल किए

तरुणा के 500 में से कुल 499 नंबर आए हैं। बता दें कि तरुणा ने हिंदी, फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्य, सभी विषय में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं। वहीं इंग्लिश सब्जेट में उन्होंने 100 में से 99 अंक हासिल किए हैं।
यह भी पढ़ें

RBSE 12th Result 2024: सीकर में किसान के बेटे ने रचा इतिहास, साइंस में आए इतने नंबर, चौंक गए सभी

Hindi News / Jaipur / RBSE 12th Result 2024: पहले स्कूल फिर लगातार 8 घंटे की पढ़ाई, आसान नहीं था तरुणा के लिए रिकॉर्ड तोड़ना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.