जयपुर

‘भजनलाल का राज्य है राजस्थान’, Rising Rajasthan को लेकर रामदास आठवले ने चिरपरिचित अंदाज में पढ़ी कविता

राइजिंग राजस्थान समिट को लेकर आठवले ने कहा कि मुंबई और महाराष्ट्र के निवेशकों से वे अपील कर रहे हैं कि वे राजस्थान में उद्योग लगाएं।

जयपुरDec 10, 2024 / 01:40 pm

Lokendra Sainger

केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले देश में जाति के आधार पर जनगणना के पक्ष में हैं। सोमवार को जयपुर में आठवले ने कहा कि वे इस तर्क से सहमत नहीं हैं कि जातिगत जनगणना जातिवाद बढ़ाने वाली होगी। इससे केवल जाति आधारित संख्या का पता लगेगा।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की भी इसी मांग का जिक्र करने पर उन्होंने पलट कर सवाल किया कि जब उनकी । सरकार थी तब उन्होंने जातिगत जनगणना क्यों नहीं करवाई। मैं तो यह मांग 20-25 वर्षों से कर रहा हूं। राइजिंग राजस्थान समिट को लेकर आठवले ने कहा कि मुंबई और महाराष्ट्र के निवेशकों से वे अपील कर रहे हैं कि वे राजस्थान में उद्योग लगाएं। यहां निवेश की अच्छी संभावनाएं हैं।

राजस्थान पर रहेगा ध्यान

आठवले से जब पूछा कि आप किस तरह से सहयोग करेंगे। इस पर अपने चिरपरिचित अंदाज में तुकबंदी करते हुए बोले, ‘भजनलाल शर्मा का राज्य है राजस्थान, नरेन्द्र मोदी बढ़ा रहे राजस्थान की शान और मेरा हमेश रहेगा राजस्थान पर ध्यान । आठवले ने अपनी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों की बैठक भी ली। बैठक में कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. नवरत्न गुसांईवाल सहित कई प्रतिनिधि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें

Rising Rajasthan: कॉन्सर्ट में नाराज हुए सोनू निगम, VIDEO किया शेयर; बोले- ‘उठकर जाना हो तो आया मत करो’

#RisingRajasthanSummit में अब तक

तलाश रहे थे एक बाघ, मिले दो, दोनों जंगल में हुए गुम

Rising Rajasthan Summit : फॉरेन ट्रेड के लिए जयपुर में OYO बनाएगा बैक ऑफिस, जानें CEO रितेश अग्रवाल का क्या है राजस्थान कनेक्शन

40 साल में पहली बार फूटी भीमगढ़ की बांयी तट मुख्य नहर

Rising Rajasthan Summit : दिल्ली-जयपुर के बीच चलेगी फ्लैश चार्जिंग ई-बस : नितिन गडकरी

राजस्थान में 20 हजार नई MSME यूनिट शुरू होने की उम्मीद, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहुंचे जयपुर, समिट का समापन आज

राइजिंग राजस्थान में छाया उदयपुर का स्टार्टअप, पीएम मोदी ने भी सराहा

Rising Rajasthan Summit: राजस्थान में दिखेंगी अमरीका जैसी सड़कें, इन्वेस्टमेंट समिट में गडकरी का दावा

Rising Rajasthan: सऊदी अरब ने खनन और पेट्रोलियम सेक्टर में दिखाई रुचि, अधिकारियों के साथ की संभावनाओं पर चर्चा

शिवराज सिंह चौहान का बड़ा एलान, राजस्थान के गांवों में करीब 3 लाख 41 हज़ार घर बनाएगी केंद्र

लालच में न आएं, साइबर फ्रॉड से सावधान रहें

Hindi News / Jaipur / ‘भजनलाल का राज्य है राजस्थान’, Rising Rajasthan को लेकर रामदास आठवले ने चिरपरिचित अंदाज में पढ़ी कविता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.