राममंदिर निर्माण को लेकर प्रियंका गांधी के बयान पर पूनियां ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि इस खानदान की रिसर्च करनी पड़ेगी कि ये राम को मानते है या नहीं। कभी टोपी पहन लेते हैं, कभी नमाज पढ़ने लग जाते हैं तो कभी जनेउ पहन लेते हैं। ये रामसेतु के बारे में एफीडेविट दे देते हैं कि राम का अस्तित्व नहीं था। राम काल्पनिक पात्र थे। ऐसे खानदान पर क्या भरोसा करें। इन्हें रामजी की लताड़ लगी तभी घूमते फिर रहे हैं, वरना राज कर रहे होते।
जयपुर•Aug 04, 2020 / 08:35 pm•
Umesh Sharma
गांधी खानदान पर रिसर्च करनी पड़ेगी, इन्हें रामजी की लताड़ लगी तभी घूमते फिर रहे हैं-पूनियां
Hindi News / Jaipur / गांधी खानदान पर रिसर्च करनी पड़ेगी, इन्हें रामजी की लताड़ लगी तभी घूमते फिर रहे हैं-पूनियां