scriptविश्व विख्यात मरू महोत्सव का आगाज़, धोरों पर लोककला व संस्कृति का अनूठा संगम | Rajasthan World Famous Desert Festival Start | Patrika News
जयपुर

विश्व विख्यात मरू महोत्सव का आगाज़, धोरों पर लोककला व संस्कृति का अनूठा संगम

Rajasthan Desert Festival : विश्व विख्यात मरू महोत्सव-2023 का आगाज़ गुरुवार को जैसलमेर के पोकरण से हुआ।लेजिम नृत्य, भवाई नृत्य, साफा बांध, रस्सा कस्सी, पणिहारी मटका रेस जैसी प्रतियोगिताएं भी खासा आकर्षण का केंद्र रही।

जयपुरFeb 02, 2023 / 06:48 pm

Girraj Sharma

विश्व विख्यात मरू महोत्सव का आगाज़, धोरों पर लोककला व संस्कृति का अनूठा संगम

विश्व विख्यात मरू महोत्सव का आगाज़, धोरों पर लोककला व संस्कृति का अनूठा संगम

जयपुर। विश्व विख्यात मरू महोत्सव-2023 का आगाज़ गुरुवार को जैसलमेर के पोकरण से हुआ। 5 फरवरी तक चलने वाले इस चार दिवसीय महोत्सव का आयोजन पर्यटन विभाग और जैसलमेर जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा है। महोत्सव के पहले दिन सुबह सालमसागर तालाब से भव्य जुलूस निकाला गया। शहर में आज दिन भर कालबेलिया नृत्य, मिस्टर पोकरण, मिस पोकरण सहित कई प्रतियोगिताएं हुई। लेजिम नृत्य, भवाई नृत्य, साफा बांध, रस्सा कस्सी, पणिहारी मटका रेस जैसी प्रतियोगिताएं भी खासा आकर्षण का केंद्र रही।
वहीं दोपहर बाद पद्मश्री अनवर खान बैया और पद्मश्री लाखे खान की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। शाम को पोकरण स्थित एक सरकारी स्कूल परिसर में सेलिब्रिटी नाइट का आयोजन हुआ। पर्यटन विभाग को उम्मीद के अनुसार इस बार देशी-विदेशी पर्यटकों ने महोत्सव में भागीदारी निभाई।
रोजाना खास कार्यक्रम
3 फरवरी को महाआरती के साथ कार्यक्रम शुरू
– सुबह 8:30 बजे – सोनार दुर्ग स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर में महाआरती
– सुबह 9:30बजे – दुर्ग से शहीद पूनम सिंह स्टेडियम तक शोभायात्रा
– सुबह 11 बजे – शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में डेजर्ट फेस्टिवल का विधिवत उद्घाटन
– सुबह 11:35 – लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति, मिस्टर डेजर्ट व मिस मूमल के अलावा साफा बांधने की प्रतियोगिता ( घरेलू व विदेशी पर्यटकों के बीच ),मूमल
महेंद्रा प्रतियोगिता, मूंछ प्रतियोगिता, श्रीमती जैसलमेरप्रतियोगिता, लाइव पेंटिंग आर्ट कैंप और लाइव क्ले पोर्ट्रेट
शो
– दोपहर 2:30 बजे – ‘जैसलमेरके साथ भोजन करें’ कार्यक्रम, फोटोग्राफी प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी
– शाम 7 बजे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में लोक कलाकार तोगाराम भील और सलीमसुलेमान मर्चेंट द्वारा सेलिब्रिटी नाइट में देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुति, फिर होगी शानदार आतिशबाजी
4 फरवरी को होंगे ये आयोजन
सुबह 7बजे- जैसलमेर शहर स्थित गड़ीसर लेक पर वाद्य संगीत और योग
– सुबह 9:30- डेडांसर स्टेडियम में ऊंट श्रृंगार और शान-ए-मरूधरा
प्रतियोगिता, भारतीय वायु सेना द्वारा वायु योद्धा ड्रिल शो,पुरुषों
और महिलाओं के लिए रस्सा कस्सी प्रतियोगिता ( भारतीय और विदेशी ), कैमलपोलो मैच, पणिहारी मटका रेस प्रतियोगिता, पुरुषों
के मध्य कबड्डी तथा सीमा सुरक्षा बल द्वारा केमल टैटू शो तथा कबड्डी
– शाम 4 बजे – खुरी रेत के टीलों पर ऊंट सफारी व ऊंटगतिविधियां
– शाम 6 बजे – खुरी के टीलों पर एस्ट्रोनॉमी वर्कशॉप, स्काई गेजिंग औरडीप स्काई फोटोग्राफी
– शाम 7 बजे – शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में गाजी खान बरनाद्वारा डेजर्ट सिम्फनी, सेलेब्रिटी म्यूजिकल नाइट
– रघु दीक्षित द्वारा प्रोजेक्ट केमाध्यम से बहुरंगी भव्य प्रस्तुति, अंत में भव्य आतिशबाजी
यह भी पढ़े : सर्दी बढ़ने पर राजस्थान में बेघरों के लिए सहारा बने सड़क किनारे बने ‘घर’, जयपुर में अब हो रहा ये काम

5 फरवरी को ऊंट दौड़ व ऊंट नृत्य होंगे आकर्षण
– सुबह 6:30 बजे – खाभा किले में मयूर दर्शन और लाइव वाद्य संगीत प्रदर्शन
– सुबह 10 बजे – लाणेला रण में घुड़दौड़, कुलधरा गांव में रंगोली,
मांडनाएवं वॉल पेंटिंग का आयोजन
– शाम 4:30 बजे – सम के धोरों पर ऊंट दौड़, ऊंट नृत्य, घुड़नृत्य का आयोजन,
– शाम 6 बजे – सम के धोरों पर एस्ट्रोनॉमी वर्कशॉप, स्काई गेजिंग औरडीप स्काई फोटोग्राफी का आयोजन
– शाम 7 बजे – सम के धोरों पर भुट्टे खान निम्बला एंड ग्रुप द्वारा डेजर्टसिम्फनी, सेलिब्रिटी म्यूजिकल नाइट में सलमान अली, शनमुखा प्रिया और अंकित तिवारी द्वारा सूफी एवंशानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति
https://youtu.be/caCdf05g0y0

Hindi News / Jaipur / विश्व विख्यात मरू महोत्सव का आगाज़, धोरों पर लोककला व संस्कृति का अनूठा संगम

ट्रेंडिंग वीडियो