Weather News: सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण तंत्र करवाएगा बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान
Weather Update: प्रदेश में अगले सप्ताह से कई शहरों में हल्की बारिश होने का अलर्ट IMD ने दिया है, पारे में उतार चढ़ाव से अगले एक दो दिन मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान
Rajasthan Weather Update: फाल्गुन मास शुरू होने में अभी करीब एक पखवाड़ा शेष है और उससे पहले पारे में हो रही बढ़ोतरी ने अभी से लोगों को फाल्गुनी मौसम का अहसास करा दिया है। हालांकि बीती रात पारे की बढ़ती रफ्तार पर आंशिक ब्रेक लगे हैं। शेखावाटी अंचल समेत कई इलाकों में रात में फिर से पारा सामान्य से कम रहने पर एक बार फिर सर्दी का यूटर्न महसूस होने लगा है। दिन में धूप की तपिश अब पसीने छुड़ाने लगी है लेकिन अगले दो तीन दिन में दिन के तापमान में भी आंशिक कमी आने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। अगले सप्ताह के मध्य तक सर्द मौसम का फिर पलटवार होने की भी आशंका है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो उत्तरी राज्यों में सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण के तंत्र से अगले सप्ताह के मध्य तक कई शहरों में बौछारें गिरने और सर्दी का जोर बढ़ने की संभावना है।
मौसम केंद्र के अनुसार दक्षिणी हरियाणा के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय हो रहा है। जिससे अगले सप्ताह के मध्य तक कि कई शहरों में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है। 3—4 फरवरी से सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश के उत्तर पूर्वी इलाकों में कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। बीती रात शेखावाटी अंचल समेत कई शहरों में पारा लुढ़क कर सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले के कई इलाकों में सुबह घना कोहरा छाया रहा। जयपुर में बीती रात पारा सामान्य से अधिक रहा लेकिन सुबह गलनभरी सर्दी लोगों को महसूस हुई। मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिन प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने और तापमान में उतार चढ़ाव रहने की संभावना जताई है।