जयपुर

Rajasthan Weather : दिसंबर माह में और तीखे होंगे सर्दी के तेवर, चलेगी शीतलहर

प्रदेश में मौसम का मिजाज में अब बदलाव आ रही है। तेज सर्दी से राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में ठंड ने अच्छी-खासी दस्तक दे दी है।

जयपुरNov 30, 2024 / 12:38 pm

Mohan Murari

जयपुर। प्रदेश में मौसम का मिजाज में अब बदलाव आ रही है। तेज सर्दी से राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में ठंड ने अच्छी-खासी दस्तक दे दी है। राजधानी जयपुर में तापमान गिरने से सर्दी के तेवर धीरे-धीरे तीखे हो रहे हैं। वहीं दिन में ​खिली रही धूप से राहत भी महसूस हो रही है। मौसम ​विभाग के अनुसार, आगामी दिसंबर माह में तेज सर्दी का दौर शुरू होगा। उत्तरी हवाओं से प्रदेश के मैदानी इलाकों में तेज ठंड का दौर शुरू होगा। वहीं प​श्चिमी जिलों में तापमान में मामूली गिरावट देखी गई। इस कारण वहां अभी सर्दी ने दस्तक न के बराबर दी है।
जानकारी के अनुसार, प्रदेश के हिल स्टेशन माउंट आबू, फतेहपुर समेत कई जिलों में पारा ​तेजी से गिर रहा है। इस कारण इन स्थानों कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है। पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है। जबकि पश्चिमी राजस्थान के शहरों जैसे बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर में दिन के समय गर्मी का असर देखा जा रहा है। वहीं राजस्थान के कुछ हिस्सों जैसे माउंट आबू, करौली और फतेहपुर में ठंड का असर बढ़ गया है। इसका परिणाम यह हुआ है कि इन क्षेत्रों में लोग रजाई और गर्म कपड़े पहनने लगे हैं।

दिसंबर माह में बढ़ेगा सर्दी का प्रकोप

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम का यह रुख बना रह सकता है। दिसंबर के पहले सप्ताह में तापमान में गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड का प्रकोप और बढ़ सकता है। 24 घंटे के तापमान की बात करें तो बाड़मेर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और चूरू में 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पिछले कुछ दिनों में शीतलहर के असर के बाद सर्दी का प्रभाव कम हुआ है। लेकिन मौसम विभाग का मानना है कि दिसंबर की शुरुआत में तापमान में गिरावट हो सकती है और उत्तरी राजस्थान में सर्दी का असर बढ़ सकता है।

अगले सप्ताह से शीतलहर

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, दिसंबर के पहले सप्ताह में शीतलहर के साथ कोहरे का असर भी देखा जा सकता हैए जैसा कि पिछले सप्ताह श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर जैसे शहरों में देखने को मिला था। मौसम में इस बदलाव को लेकर लोग फिर से ठंड का सामना करने के लिए तैयार हो रहे हैं, जबकि कुछ राहत की उम्मीद भी है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather : दिसंबर माह में और तीखे होंगे सर्दी के तेवर, चलेगी शीतलहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.