अभी मौसम हर दिन बदल रहा है। किसी दिन तापमान में बढोतरी के कारण गर्मी हो रही है तो कभी तापमान में गिरावट से सर्दी का अहसास हो रहा है। गुरुवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान हनुमानगढ़ में 10.1 डिग्री दर्ज किया गया। सीकर में रात के तापमान में एक साथ छह डिग्री की वृद्धि रही, यहां तापमान 16.5 डिग्री रहा। जयपुर में न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री रहा।
Weather Update : राजस्थान में ज्यादा दिनों तक रहेगी सर्दी, पढ़ें पूरी खबर
इस कारण बढ़ी सर्दी
मौसम विज्ञानियों की माने तो अक्टूबर की शुरुआत से नवंबर मध्य तक पश्चिम से तेज हवाएं चलनी शुरू हो जाती है। ये हवाएं जब उत्तरी व पूर्वी भारत की तरफ जाती हैं तो वहां बर्फबारी होती है।
इसके बाद उत्तरी व पूर्वी भारत से हवाएं चलती हैं, जो ठंडक लेकर राजस्थान की तरफ आती हैं और तापमान में गिरावट का दौर तेजी से होगा। इस बार जल्द हवा का पैटर्न सेट होने के कारण सर्दी की अवधि ज्यादा होने और तेज सर्दी के संकेत मिल रहे हैं।