scriptWeather Update : राजस्थान के इन जिलों में जमकर बरसे बादल, तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट | Rajasthan Weather Update Today Rain Heavy rain alert for three days | Patrika News
जयपुर

Weather Update : राजस्थान के इन जिलों में जमकर बरसे बादल, तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। गुरुवार शाम पांच बजे तक बीते 24 घंटों में जयपुर में सबसे अधिक पांच इंच से अधिक पानी बरसा।

जयपुरJul 04, 2024 / 09:22 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan Weather Update : जयपुर। राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। गुरुवार शाम पांच बजे तक बीते 24 घंटों में जयपुर में सबसे अधिक पांच इंच से अधिक पानी बरसा। जयपुर कलक्ट्रेट में दर्ज हुई बारिश के अनुसार बुधवार शाम पांच बजे से सुबह गुरुवार सुबह आठ बजे तक 98 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वही, गुरुवार शाम पांच बजे तक कलक्ट्रेट पर 13 मिलीमीटर बारिश हुई।
जबकि सिंचाई विभाग के अनुसार गुरुवार को जयपुर में 36 मिलीमीटर बारिश हुई। इस हिसाब से जयपुर में शाम पांच बजे तक बीते 24 घंटे तक 134 मिलीमीटर बारिश (5.36 इंच) हुई। इधर, मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार गुरुवार को 7.7 मिलीमीटर बारिश हुई। इसी प्रकार बीते 24 घंटे में अलवर में 103 और सीकर में 102 मिलीमीटर बारिश हुई।
rain in rajasthan
करौली में 46 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इधर, पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा और जयपुर, अलवर, धोलपुर और डुंगरपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें

जयपुर में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात, पानी में तैरती नजर आई कारें

राजस्थान मानसून अपडेट (Rajasthan Monsoon Update)

मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है और मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर-चूरू से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में आगामी तीन दिन मानसून सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है। इस दौरान जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा संभाग के अनेक स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

खुशखबर: टिटहरी ने दिए तीन अंडे… अच्छी बारिश के मिले संकेत

वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 48 घंटों के दौरान मेघगर्जन के साथ बारिश दर्ज होने की संभावना है। जोधपुर संभाग के पूर्वी भागों में भी कहीं-कहीं हल्के से मध्यम बारिश व सीमावर्ती क्षेत्रों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।

Hindi News/ Jaipur / Weather Update : राजस्थान के इन जिलों में जमकर बरसे बादल, तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो