Rajasthan Weather Update: माउंट आबू में जमी बर्फ, सीकर में कोहरा; आज इन 17 जिलों में शीतलहर का अलर्ट
Rajasthan Weather News: उत्तर भारत से चली बफीर्ली हवाओं ने राजस्थान में ठिठुरन बढ़ा दी है। जयपुर सहित पूरे प्रदेश में कड़ाके की सर्दी की शुरुआत हो चुकी है।
जयपुर। उत्तर भारत से चली बफीर्ली हवाओं ने राजस्थान में ठिठुरन बढ़ा दी है। जयपुर सहित पूरे प्रदेश में कड़ाके की सर्दी की शुरुआत हो चुकी है। तापमान में भी बीते 48 घंटे में तीन से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। माउंट आबू में कार की छतों पर बर्फ जम गई। माउंट आबू में सबसे कम न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, सीकर में सुबह के समय कोहरा छाया रहा।
इधर सोमवार को राजधानी जयपुर की रात सीजन की सबसे सर्द रात रही। जयपुर का तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बुधवार को भी ठंडी हवाओं का दौर जारी रहने से गलन का अहसास हुआ। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक आगामी दिनों में सर्दी का असर ओर हावी रहेगा।
सीकर में छाया कोहरा
सीकर में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है। हवाओं की रफ्तार बढ़ने से नमी तेजी से बढ़ती जा रही है। सीकर में मंगलवार को सर्दी के इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया। अलसुबह से कोहरे के साथ चली सर्द हवाओं के कारण जनजीवन पूरी तरह से बाधित हो गया। कोहरे के कारण राजमार्गों पर वाहनों की रफ्तार थम गई।
माउंट आबू में कार की छतों पर जमी बर्फ
उत्तरी भारत में हो रहे हिमपात का सीधा असर पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में देखा जा रहा है। मंगलवार को यहां 2.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने से न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तापमान में आई गिरावट से इस सीजन में पहली बार रात को गिरने वाली ओस की बूंदें सवेरे बर्फ के रूप में तब्दील हो गई।
अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस का इजाफा होने से तापमापी का पारा 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर प्लेटों, पेड़-पौधों के पत्तों, खुले मैदानों, उद्यानों में खिले फूलों व घास पर सवेरे बर्फ की सफेद चादर जमी हुुई देखी गई।
जानिए कहां कितना रहा तापमान
बीते 24 घंटे में माउंट आबू का पारा सबसे कम 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिलानी का तापमान 5.6, सीकर का 4.5, श्रीगंगानगर का 5.8, हनुमानगढ़ का 4.5, बारां का 6.8, चूरू का 4.5, करौली का 6.5, जालौर का 7.6, टोंक का 7.4, अजमेर का 8.6 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया। इस दौरान लोग सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेते नजर आए।
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 17 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा, बारां और उदयपुर में आज शीतलहर चलेंगी। ऐसे में सर्दी के तेवर और तीखे होने के साथ ही तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।