जयपुर

Rajasthan Weather Update: माउंट आबू में जमी बर्फ, सीकर में कोहरा; आज इन 17 जिलों में शीतलहर का अलर्ट

Rajasthan Weather News: उत्तर भारत से चली बफीर्ली हवाओं ने राजस्थान में ठिठुरन बढ़ा दी है। जयपुर सहित पूरे प्रदेश में कड़ाके की सर्दी की शुरुआत हो चुकी है।

जयपुरDec 11, 2024 / 02:12 pm

Anil Prajapat

जयपुर। उत्तर भारत से चली बफीर्ली हवाओं ने राजस्थान में ठिठुरन बढ़ा दी है। जयपुर सहित पूरे प्रदेश में कड़ाके की सर्दी की शुरुआत हो चुकी है। तापमान में भी बीते 48 घंटे में तीन से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। माउंट आबू में कार की छतों पर बर्फ जम गई। माउंट आबू में सबसे कम न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, सीकर में सुबह के समय कोहरा छाया रहा।
इधर सोमवार को राजधानी जयपुर की रात सीजन की सबसे सर्द रात रही। जयपुर का तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बुधवार को भी ठंडी हवाओं का दौर जारी रहने से गलन का अहसास हुआ। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक आगामी दिनों में सर्दी का असर ओर हावी रहेगा।

सीकर में छाया कोहरा

सीकर में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है। हवाओं की रफ्तार बढ़ने से नमी तेजी से बढ़ती जा रही है। सीकर में मंगलवार को सर्दी के इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया। अलसुबह से कोहरे के साथ चली सर्द हवाओं के कारण जनजीवन पूरी तरह से बाधित हो गया। कोहरे के कारण राजमार्गों पर वाहनों की रफ्तार थम गई।
Rajasthan Weather news

माउंट आबू में कार की छतों पर जमी बर्फ

उत्तरी भारत में हो रहे हिमपात का सीधा असर पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में देखा जा रहा है। मंगलवार को यहां 2.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने से न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तापमान में आई गिरावट से इस सीजन में पहली बार रात को गिरने वाली ओस की बूंदें सवेरे बर्फ के रूप में तब्दील हो गई।
अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस का इजाफा होने से तापमापी का पारा 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर प्लेटों, पेड़-पौधों के पत्तों, खुले मैदानों, उद्यानों में खिले फूलों व घास पर सवेरे बर्फ की सफेद चादर जमी हुुई देखी गई।
Rajasthan Weather news

जानिए कहां कितना रहा तापमान

बीते 24 घंटे में माउंट आबू का पारा सबसे कम 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिलानी का तापमान 5.6, सीकर का 4.5, श्रीगंगानगर का 5.8, हनुमानगढ़ का 4.5, बारां का 6.8, चूरू का 4.5, करौली का 6.5, जालौर का 7.6, टोंक का 7.4, अजमेर का 8.6 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया। इस दौरान लोग सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेते नजर आए।
यह भी पढ़ें

समर्थन मूल्य के बढ़े दाम, किसानों के चेहरों पर मुस्कान

Rajasthan Weather news

आज इन जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 17 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा, बारां और उदयपुर में आज शीतलहर चलेंगी। ऐसे में सर्दी के तेवर और तीखे होने के साथ ही तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के युवाओं के लिए अच्छी खबर, सरकार के एक साल पर मिलेगा नई भर्तियों का तोहफा

यह भी पढ़ें

 पीएम मोदी ने बताया-निवेश के लिए क्यों खास है राजस्थान?

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather Update: माउंट आबू में जमी बर्फ, सीकर में कोहरा; आज इन 17 जिलों में शीतलहर का अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.