RU छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी को महासचिव जाजड़ा ने मंच पर जड़ा थप्पड़, देखें वीडियो
पूर्वी राजस्थान ज्यादा प्रभावित
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आरएस शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से छाए बादलों ने सर्दी की कमान संभाल ली है, जिसके चलते कोटा और भरतपुर संभाग में कुछ स्थानों पर बारिश हो रही है। उधर बारिश के चलते दिन के तापमान में गिरावट दर्ज हो रही है। शर्मा की माने तो बारिश और हवाओं का जोर पूर्वी राजस्थान पर ज्यादा दिखाई देगा। 24 जनवरी को चार से पांच संभागों में मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है। जबकि जोधपुर और अजमेर संभाग में बारिश का असर दिखाई नहीं देगा। हालांकि हवाओं का जोर रह सकता है।
राजस्थान मौसमः माउंट आबू में पारा फिर पहुंचा माइनस 3 डिग्री पर, बारिश को लेकर आई यह खबर
मावठ की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 24 व 25 जनवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है, जिसका सीधे तौर पर असर कोटा और भरतपुर संभाग पर ज्यादा दिखाई देगा। 24 जनवरी को शेखावाटी सहित कई इलाकों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है। दिनभर बादल छाए रहने से गर्मी का असर कम होगा और दोपहर में भी सर्द हवाएं चल सकती हैं। बादलों के साथ बूंदाबांदी व बारिश का दौर 29 जनवरी तक रहने की संभावना है।