शेखावाटी अंचल सबसे सर्द
मौसम केंद्र जयपुर से जारी बुलेटिन के अनुसार बीती रात सीकर जिला माउंट आबू से भी ज्यादा सर्द रहा। सीकर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे सर्द जिला रहा। वहीं जिले के फतेहपुर कस्बे में रात में पारा लुढ़क कर 2.0 डिग्री सेल्सियस पर गिर गया। रात के तापमान में आई गिरावट के चलते कस्बे में लोग कड़ाके की सर्दी के चलते सुबह देर तक घरों में दुबके रहे। प्रदेश के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंटआबू में न्यूनत तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।सीकर के अलावा चूरू 5.6 डिग्री के साथ सबसे सर्द रहा
बीती रात जयपुर समेत प्रदेश के 16 जिलों में पारा 10 डिग्री से कम रहने पर अब गलन वाली सर्दी महसूस होने लगी है। जयपुर के न्यूनतम तापमान में बीती रात पारा 3 डिग्री लुढ़क कर 9.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मैदानी इलाकों में सीकर के अलावा चूरू 5.6 डिग्री के साथ सबसे सर्द रहा।
कहां कितना रात का तापमान
बीती रात माउंटआबू का न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री रहा वहीं पिलानी 6.3, अलवर 6.6, करौली 7.9, संगरिया 5.7, जालोर 7.9, भीलवाड़ा 8.6, अजमेर 8.8, चित्तौड़गढ़ 8.7, अंता बारां 9.6, श्रीगंगानगर 8.0 और डबोक में न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस रहा। दूसरी तरफ प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में अब भी सर्दी के तेवर नर्म रहे हैं। अधिकांश जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री से ज्यादा रहने पर मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहा है। बाड़मेर में सर्वाधिक 14.2 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। जैसलमेर 10.2, जोधपुर शहर 10.5, फलोदी 13.2 और बीकानेर जिले में रात का तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इस बार हाड़कंपाने वाली सर्दी का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर के दूसरे सप्ताह से कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होने की संभावना है। विभाग ने दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने का अलर्ट जारी किया हुआ है। इस बार पिछले कई वर्षों के मुकाबले रिकॉर्ड तोड़ सर्दी का दौर रहने की संभावना है।