bell-icon-header
जयपुर

राजस्थान के 30 जिलों के लिए मौसम विभाग की चेतावनी, आकाशीय बिजली-तेज हवा, ओले गिरने की भी आशंका

Rajasthan Weather : मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में अंधड़ के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है।

जयपुरApr 13, 2024 / 02:31 pm

Supriya Rani

जयपुर. मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में अंधड़ के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने जयपुर और 30 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में ऑरेंज व येलो अलर्ज जारी किया गया जिसमें 30 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी-बारिश की संभावना जताई गई है।

 

 

 

 

 

 

 

मौसम विभाग ने बताया कि जयपुर और ग्रामीण एरिया में आज दोपहर बाद आंधी-बारिश की संभावना है। शुक्रवार को भी देर शाम बादल छाए हुए थे और ठंडी हवाएं चली। आज जयपुर का न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री दर्ज किया गया। आज भी तापमान में गिरावट होने की संभावना है।

 

 

 

 

 

 

 

मौसम विभाग के मुताबिक, आज अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही साथ 50 से 60 किमी तेज हवा चलने की संभावना है।

 

 

 


मौसम विभाग के मुताबिक, पाली, जालोर, बाड़मेर, उदयपुर, टोंक, सिरोही, सवाई माधोपुर, राजसमंद, कोटा, करौली, झालावाड़, जयपुर, धौलपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, बारां और अजमेर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही 40 किमी तक की तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है।

 

 

 

शहरअधिकतमन्यूनतम
अजमेर37.324.8
अलवर39.522.2
बाड़मेर42.227.8
भीलवाड़ा36.623
बीकानेर39.525
चित्तौड़गढ़3623
चूरू39.621.8
जयपुर37.123.6
जैसलमेर40.525
जोधपुर3926.6
कोटा37.523.5
पिलानी39.122.2
सीकर37.517.5
गंगानगर39.824.1
उदयपुर36.123.4

 

 

यह भी पढ़ें

आईपीएल मैच पर करोड़ों का सट्टा लगाते 2 बुकी गिरफ्तार, इस शहर से होता है संचालन, नाम सुनकर दंग रह गए पुलिस अफसर

 

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के 30 जिलों के लिए मौसम विभाग की चेतावनी, आकाशीय बिजली-तेज हवा, ओले गिरने की भी आशंका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.