scriptRajasthan Weather : मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी, इस दिन से सर्दी का असर होगा तेज, चलेगी शीतलहर | Rajasthan Weather: Meteorological Department issued an alert, effect of cold will intensify from this day | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather : मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी, इस दिन से सर्दी का असर होगा तेज, चलेगी शीतलहर

प्रदेश में सर्दी का असर तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।

जयपुरDec 08, 2024 / 11:44 am

Manish Chaturvedi

Weather Update

Weather Update

जयपुर। प्रदेश में सर्दी का असर तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग ने आगामी सप्ताह में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के कारण अलर्ट जारी किया है। 10 दिसंबर से राजस्थान के कई शहरों में शीतलहर की संभावना है और ठंड के कारण तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को राज्य के प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। अजमेर में 08.8 डिग्री, संगरिया में 5.7 डिग्री, पिलानी में 6.3 डिग्री,जयपुर में 9.4 डिग्री, पीलानी में 6.3 डिग्री,धौलपुर में 09.6 डिग्री, अलवर में 6.6 डिग्री, करौली में 7.9 डिग्री, श्रीगंगानगर में 8.0 डिग्री, भीलवाड़ा में 08.6 डिग्री, जालौर में 7.9 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 8.7 डिग्री और अजमेर में 8.8 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विभिन्न अंतर देखने को मिले। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि सीकर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। अजमेर में अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 27.2 डिग्री, जयपुर में 25.8 डिग्री, सीकर में 24.5 डिग्री, कोटा में 28.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 28.6 डिग्री, बाड़मेर में 29.9 डिग्री, जैसलमेर में 27.3 डिग्री, जोधपुर में 28.4 डिग्री, बीकानेर में 28.6 डिग्री, चूरू में 27.2 डिग्री, श्रीगंगानगर में 26.9 डिग्री और माउंट आबू में 18.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार पश्चिम और उत्तरी राजस्थान में आंशिक बादल छाने की संभावना है। 9-10 दिसंबर के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद राज्य में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है। शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। इस मौसम में सर्दी की तीव्रता में और बढ़ोतरी होने की संभावना है।
मौसम विभाग का कहना है कि इस साल दिसंबर के तीसरे और चौथे सप्ताह में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो सकता है। दिसंबर के मध्य से लेकर जनवरी तक कड़ाके की सर्दी के रहने का अलर्ट जारी किया है। इस बार की सर्दी पिछले कई वर्षों की तुलना में अधिक तीव्र हो सकती है। ठंड के इस दौर में तापमान के रिकॉर्ड टूटने की भी संभावना है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather : मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी, इस दिन से सर्दी का असर होगा तेज, चलेगी शीतलहर

ट्रेंडिंग वीडियो