राजधानी जयपुर में एक बार फिर से बादलों की आवाजाही बढ़ सी गई है। सोमवार को सुबह से ही आसमान में बादल भागते नजर आ रहे हैं हालांकि बढ़ते तापमान और उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा है। फिलहाल अभी राजस्थान के कई जिले भयंकर रेतीली आंधी ( dust storm in Rajasthan ) की चपेट में है। जैसलमेर, बाढ़मेर, जोधपुर आदि जिलों में तो रेत के बवंडर ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया हुआ है।
जोधपुर के लोहावट कस्बे सहित आस-पास क्षेत्र में जारी धूल भरी आंधी से जनजीवन बुरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। पिछले दस दिनों से लगातार चल रही आंधी से अब किसानों की भी परेशानी बढ़ गई है। बारिश की आस में कुछ समय पूर्व खेतों में बोई मूंगफली व अन्य फसलों पर आंधी से आ रही रेत कहर बरपा रही है और फसलों को दबा रही है।
इससे किसानों ( Rajasthan Farmers ) में मायूसी छाई हुई नजर आ रही है। इधर आंधी से घरों व प्रतिष्ठानों में धूल की परत जमा हो रही है। जिससे लोगों को उसे निकलने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। आंधी से लोहावट क्षेत्र से जुडऩे वाली कई सडक़ों पर भारी मात्रा में रेत जमा हो जाने से वाहन चालकों को खासी परेशानी उठानी पड रही हैं। वहीं आंधी से दिनभर चारों ओर धूल के गुब्बार उड़ते नजर आ रहे हैं।