जयपुर

Rajasthan Weather: शेखावाटी अंचल में अतिशीतलहर,, फतेहपुर @ -1.0 डिग्री

अतिशीलहर से धूजा शेखावाटी अंचल, फतेहपुर में लगातार तीसरे दिन पारा माइनस 1.0 डिग्री सेल्सियस

जयपुरDec 13, 2024 / 09:39 am

anand yadav

जयपुर। प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का सितम लगातार बना हुआ है। कई जिले अतिशीलहर की चपेट में हैं और रात में पारा जमाव बिंदू से कम या उसके आस पास दर्ज हो रहा है। सर्वाधिक प्रभावित जिला सीकर रहा है जहां बीते तीन दिनों से कड़ाके की सर्दी से लोग बेहाल हैं। शेखावाटी अंचल के फतेहपुर कस्बे में रात में पारा लगातार तीसरे दिन भी पारा जमाव बिंदू से नीचे जमा रहा।
शेखावाटी अंचल सर्दी से धूजा
अंचल के कई इलाके बर्फीली हवा चलने से कड़ाके की सर्दी की चपेट में हैं। फतेहपुर कस्बे में आज लगातार तीसरे दिन भी पारा जमाव बिंदू से नीचे दर्ज हुआ। हालांकि पारे के मिजाज में बीती रात आंशिक सुधार हुआ लेकिन भीषण सर्दी के कारण पारा माइनस 1.0 डिग्री से आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं जुटा सका। मालूम हो गुरूवार को कस्बे का न्यूनतम तापमान माइनस 1.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
खेत खलिहानों में दिखी बर्फ
अंचल के फतेहपुर कस्बे में सर्दी के रौद्र रूप के कारण सुबह खेत खलिहानों में बर्फ की चादर बिछी नजर आई। पेड़ पौधों की पत्तियों पर जमा पानी की बूंदी जमकर मोती जैसी चमकती दिखाई दी। हाड़कंपाने वाली सर्दी के कारण कस्बे के बाशिंदों की दिनचर्या भी अब बदल गई है और लोग बर्फीली हवाएं चलने से देर तक घरों में दुबके रहे हैं।
8 जिलों में शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज अलवर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सीकर, सिरोही, चूरू और नागौर जिले में शीतलहर चलने और रात में पारा सामान्य से कम रहने का अनुमान जताया है। मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी से अगले दो तीन दिन राहत मिलने की फिलहाल संभावना नहीं है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: शेखावाटी अंचल में अतिशीतलहर,, फतेहपुर @ -1.0 डिग्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.