bell-icon-header
जयपुर

गांवों के मास्टर प्लान बनाने की बढ़ेगी अवधि

पहले 31 दिसंबर 2019 तक तैयार होने थे विलेज मास्टर प्लान, अब 30 जून तक बढ़ाई जा सकती अवधि, 30 साल के लिए बनाए जा रहे विलेज मास्टर प्लान प्रदेश के सभी गांवों के सुनियोजित विकास को बढ़ावा देने को लेकर बनाए जा रहे विलेज मास्टर प्लान ग्रामीण विकास विभाग की धीमी गति के चलते अभी बन नही सकें हैं।

जयपुरDec 24, 2019 / 01:28 pm

Sunil Sisodia

village master plan

जयपुर।
प्रदेश के सभी गांवों के सुनियोजित विकास को बढ़ावा देने को लेकर बनाए जा रहे विलेज मास्टर प्लान ग्रामीण विकास विभाग की धीमी गति के चलते अभी बन नही सकें हैं। जबिक ये मास्टर प्लान 31 दिसंबर 2019 तक बनाए जाने थे। ऐसे में अब राज्य सरकार ने विलेज मास्टर प्लान की अवधि बढ़ाने की तैयारी कर ली है। यह मास्टर प्लान आगामी 30 साल के विस्तार को देखते हुए 2050 तक के लिए बनाए जा रहे हैं।
शहरों की तर्ज पर गांवों के विकास को लेकर मास्टर प्लान बनाने का राज्य सरकार ने निर्णय किया था। इसके तहत सरकार की ओर से कहा गया था कि विलेज मास्टर प्लान बनाने को लेकर आगामी वर्षों में आबादी विस्तार, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल सुविधाएं, पार्क, सरकारी भवन निर्माण, सड़क एवं अन्य विकास की योजनाओं को ध्यान में रखते हुए काम किया जाए।
जिससे कि विस्तारर के साथ गांवों का भी सुुनियोजित विकास संभव हो सके। इसके लिए राजस्व विभाग के पटवारियों के जरिए सभी सुविधाओं के लिए भूमि का आंकलन कर चिन्हित करने के लिए कहा गया था। लेकिन इस काम में विभाग की ओर से ज्यादा रूचि नहीं लिए जाने से विलेज मास्टर प्लान की राज्य सरकार की योजना परवान नहीं चढ़ पा रही। जबकि राज्य सरकार की ओर से 31 दिसंबर 2019 तक यह काम पूरा करने के लिए कहा गया था।
हाल ही मुख्य सचिव की ओर से ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग की समीक्षा बैठक ली गई थी। जिसमें अब विलेज मास्टर प्लान बनाने की अवधि छह माह और बढ़ाने के लिए कहा गया है। इसको लेकर अब यह अवधि 30 जून 2020 तक बढ़ाने जाने को लेकर विभागीय अधिकारियों को पत्रावली भेजने के लिए कहा गया है।

Hindi News / Jaipur / गांवों के मास्टर प्लान बनाने की बढ़ेगी अवधि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.