विभाग ने 31 अलग-अलग पदों के लिए 3999 कर्मचारी-अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर लेने के लिए सार्वजनिक सूचना जारी की है। इसी तरह निकायों में सेवानिवृत कर्मचारियों को संविदा पर लिया जा रहा है। लेकिन इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है कि कार्मिकों को हटाया ही क्यों? हालांकि इन नियुक्तियों से बेहतर सेवा लोगों तक पहुंचाने की बात कही जा रही है।
इन पदों पर होंगी नियुक्तियां
अधिशासी अधिकारी द्वितीय व तृतीय, राजस्व अधिकारी प्रथम व द्वितीय, कर निर्धारक, संयुक्त विधि परामर्शी, उप विधि परामर्शी, सहायक विधि परामर्शी, कनिष्ठ व वरिष्ठ विधि अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, पशु चिकित्सक अधिकारी, सहायक व कनिष्ठ अभियंता, सहायक व उप नगर नियोजक, नगर नियोजन सहायक, वरिष्ठ प्रारूपकार, सहायक व कनिष्ठ लेखाधिकारी, राजस्व निरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक, मुख्य सफाई निरीक्षक, सफाई निरीक्षक, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, कनिष्ठ व वरिष्ठ सहायक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी।