scriptRajasthan Govt: राज्य सरकार का यू टर्न, अब फिर 3999 कर्मचारी-अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर लेने की तैयारी | Rajasthan urban local bodies recruitment, government to take 3999 employees-officers on deputation | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Govt: राज्य सरकार का यू टर्न, अब फिर 3999 कर्मचारी-अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर लेने की तैयारी

स्वायत्त शासन विभाग फिर पुराने ढर्रे पर लौट रहा है। विभाग ने करीब चार हजार खाली पदों पर प्रतिनियुक्ति व संविदा आधारित नियुक्ति से भरने की तैयारी कर ली है।

जयपुरDec 14, 2024 / 04:32 pm

Suman Saurabh

Rajasthan urban local bodies recruitment, government to take 3999 employees-officers on deputation
जयपुर। सरकार बदलते ही नगरीय निकायों में प्रतिनियुक्ति व संविदा पर लगे कार्मिकों को एक ही झटके में हटा दिया गया था। इनमें प्रतिनियुक्ति वाले कार्मिकों को उनके मूल विभाग में भेजा गया था और संविदा पर नियुक्त कार्मिकों की छुट्टी कर दी गई थी। अब कामकाज प्रभावित होने का तर्क देते हुए विभाग ने करीब चार हजार खाली पदों पर प्रतिनियुक्ति व संविदा आधारित नियुक्ति से भरने की तैयारी कर ली है। कुछ माह बीतने के बाद स्वायत्त शासन विभाग फिर पुराने ढर्रे पर लौट रहा है।
विभाग ने 31 अलग-अलग पदों के लिए 3999 कर्मचारी-अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर लेने के लिए सार्वजनिक सूचना जारी की है। इसी तरह निकायों में सेवानिवृत कर्मचारियों को संविदा पर लिया जा रहा है। लेकिन इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है कि कार्मिकों को हटाया ही क्यों? हालांकि इन नियुक्तियों से बेहतर सेवा लोगों तक पहुंचाने की बात कही जा रही है।

इन पदों पर होंगी नियुक्तियां

अधिशासी अधिकारी द्वितीय व तृतीय, राजस्व अधिकारी प्रथम व द्वितीय, कर निर्धारक, संयुक्त विधि परामर्शी, उप विधि परामर्शी, सहायक विधि परामर्शी, कनिष्ठ व वरिष्ठ विधि अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, पशु चिकित्सक अधिकारी, सहायक व कनिष्ठ अभियंता, सहायक व उप नगर नियोजक, नगर नियोजन सहायक, वरिष्ठ प्रारूपकार, सहायक व कनिष्ठ लेखाधिकारी, राजस्व निरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक, मुख्य सफाई निरीक्षक, सफाई निरीक्षक, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, कनिष्ठ व वरिष्ठ सहायक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Govt: राज्य सरकार का यू टर्न, अब फिर 3999 कर्मचारी-अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर लेने की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो