जानकारी के मुताबिक विकास यादव (21) पुत्र राजमोहन मूलतः नीमकाथाना का रहने वाला था। राजस्थान यूनिवर्सिटी के अंबेडकर हॉस्टल में रहकर फिजिक्स डिपार्टमेंट से पीजी की पढ़ाई कर रहा था। इस बार गर्मियों में विकास ने साथियों के साथ राजस्थान यूनिवर्सिटी के स्विमिंग पूल में जाना शुरू किया था। पिछले दो महीने से स्विमिंग करने जा रहा था। गुरुवार शाम अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और डूबने से उसकी मौत हो गई।
छात्रों का वीसी हाउस के बाहर धरना
छात्र नेता, अलग-अलग संगठन के कार्यकर्ता और छात्र एसएमएस अस्पताल स्थित मुर्दाघर पहुंचे और स्विमिंग कोच पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध दर्ज कराया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी में कुलपति आवास पहुंचकर धरना दिया। छात्रों की मांग है कि मृतक छात्र के परिजनों को एक करोड़ मुआवजा, परिवार के सदस्य को नौकरी, दो छोटी बहनों की पढ़ाई का खर्चा वहन करने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। यह भी पढ़ें
CM भजनलाल ने 88 लाख पेंशनर्स के खाते में डाली बढ़ी हुई राशि, बोले- ‘कांग्रेस के राज में कट मनी लगती थी, अब पूरी खाते में’
गाड़ी से अस्पताल ले गए कोच
राजस्थान यूनिवर्सिटी के स्विमिंग पूल के कोच विजय बिश्नोई ने बताया कि स्विमिंग पूल काफी बड़ा है और 3 से 15 फीट तक गहराई है। जगह-जगह रस्सी लगा रखी है। उन्हीं लोगों को 15 फीट तक जाने की इजाजत दी जाती है जो तैराकी में पूरी तरह से दक्ष हो जाते हैं। विकास साढ़े तीन फीट के पास स्विमिंग कर रहा था। अचानक स्टूडेंट्स ने आवाज लगाई और बताया कि विकास बेहोश हो गया है। इसके बाद साढ़े तीन फीट की गहराई से विकास को बाहर निकाला। तब तक उसकी सास चल रही थी। इसके लिए मैंने उसे प्राथमिक उपचार दिया। मैं कुछ स्टूडेंट के साथ विकास को अपनी गाड़ी से सवाई मानसिंह अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है।