bell-icon-header
जयपुर

Rajasthan: 2 इंस्पेक्टर को लेकर UDH मंत्री और JDA में ठनी! बात यहां तक पहुंची

राजधानी जयपुर में जेडीए प्रवर्तन शाखा से एक माह पहले हटाए दो इंस्पेक्टर को यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने वापस जेडीए में लगाने का आदेश दिया है।

जयपुरSep 30, 2024 / 09:50 am

Lokendra Sainger

राजधानी जयपुर में जेडीए प्रवर्तन शाखा से एक माह पहले हटाई इंस्पेक्टर सपना पूनिया व बनवारी मीणा को यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने वापस जेडीए में लगाने का आदेश दिया है। हालांकि जेडीए इसके लिए तैयार नहीं है। मंत्री के आदेश पर जेडीए ने स्पष्ट कर दिया कि दोनों इंस्पेक्टर रिलीव किए जा चुके हैं, अब उनको लेकर मूल विभाग (पुलिस मुख्यालय) ही आदेश जारी कर सकता है।
हुआ यों कि जयपुर विकास प्राधिकरण में एसीबी कार्रवाई के बाद अगस्त में कई बदलाव किए गए। प्रतिनियुक्ति पर आए कई अधिकारियों को रिलीव किया तथा कई के जोन बदले गए। इस कड़ी में 26 अगस्त को प्रवर्तन शाखा में कार्यरत पुलिस निरीक्षक सपना और बनवारी मीणा को रिलीव कर मूल विभाग में भेज दिया। दोनों के खिलाफ शिकायतें मिलने की भी बात कही जा रही थी। बनवारी ने पुलिस मुख्यालय में जॉइनिंग दे दी, लेकिन सपना ने वहां जॉइन नहीं किया।
यह भी पढ़ें

कैबिनेट बैठक में मंत्रियों ने 17 नए जिलों को लेकर CM भजनलाल के सामने रखी ये मांग

इस बीच नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने 20 सितंबर को जेडीए सचिव की ओर से जारी रिलीव आदेश को रद्द करने को कहा। जेडीए को लिखे पत्र में कहा कि 26 अगस्त के आदेश को रद्द कर तत्काल सूचित करें। सूत्रों के मुताबिक नियमों की बाधा बताते हुए जेडीए ने इसे नहीं माना। जेडीए ने सूचित किया कि दोनों इंस्पेक्टर प्रतिनियुक्ति पर थे। उन्हें रिलीव किया जा चुका है। अब उनका मूल विभाग ही इस पर कोई निर्णय ले सकता है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में अगले 2 दिन इन जिलो में होगी बारिश! कब अलविदा कहेगा मानसून?

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: 2 इंस्पेक्टर को लेकर UDH मंत्री और JDA में ठनी! बात यहां तक पहुंची

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.