ग्लोबल समिट से पहले छुटकारा
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट के तहत अल्बर्ट हॉल पर कार्यक्रम प्रस्तावित है। बीते दिनों जेडीए में हुई रिव्यू मीटिंग में रामनिवास बाग के सौंदर्यीकरण को लेकर चर्चा हुई। इसके बाद तय हुआ कि चूहों के बिलों में पेस्टिंग की जाए।
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट के तहत अल्बर्ट हॉल पर कार्यक्रम प्रस्तावित है। बीते दिनों जेडीए में हुई रिव्यू मीटिंग में रामनिवास बाग के सौंदर्यीकरण को लेकर चर्चा हुई। इसके बाद तय हुआ कि चूहों के बिलों में पेस्टिंग की जाए।
ऐसे जेडीए करेगा काम
अनाज में मीठा तेल मिक्स किया जाएगा और इसमें जिंक फास्फाइड डाला जाएगा। ये अनाज चूहे के बिलों में डाला जाएगा। चूहे बाहर न निकलें, इसके लिए इनको बंद कर दिया जाएगा। बीते दिनों जेडीए ने सावन भादो पार्क में यह प्रयोग किया था।
अनाज में मीठा तेल मिक्स किया जाएगा और इसमें जिंक फास्फाइड डाला जाएगा। ये अनाज चूहे के बिलों में डाला जाएगा। चूहे बाहर न निकलें, इसके लिए इनको बंद कर दिया जाएगा। बीते दिनों जेडीए ने सावन भादो पार्क में यह प्रयोग किया था।
यह भी पढ़ें : 1-अलार्म…! राजस्थान में सरकारी नौकरी की ओर ‘पहला ‘ कदम उठाने का ‘आखिरी’ मौका, अब सिर्फ एक दिन ही शेष 2-बड़ा फैसला : चतुर्थ श्रेणी एवं वाहन चालक पदों की शैक्षणिक योग्यता अब 10वीं, भर्ती लिखित परीक्षा से, आखिर क्यों करना पड़ा सरकार को यह निर्णय, जानें कारण