जयपुर

सौर ऊर्जा से जगमग होंगे राजस्थान के पर्यटन स्थल, दिया कुमारी ने पर्यटन विभाग और आरटीडीसी को दिए निर्देश

Diya Kumari gave instructions : डिप्टी सीएम व पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने आज गुरुवार को समीक्षा बैठक कई बड़े निर्देश जारी किए। अब पर्यटन स्थल सौर ऊर्जा से जगमग होंगे। नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कार्ययोजना बनाने का निर्देष दिया। जानें और क्या-क्या निर्देश जारी किए।

जयपुरJun 20, 2024 / 07:25 pm

Sanjay Kumar Srivastava

दिया कुमारी ने पर्यटन विभाग और आरटीडीसी को दिए निर्देश

Diya Kumari gave instructions : डिप्टी सीएम व पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए जयपुर सहित सभी पर्यटन शहरों में साइनेज बोर्ड लगाने के लिए निर्देश दिए। साथ ही पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने पर्यटन विभाग और आरटीडीसी की साइट्स पर ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सौर ऊर्जा की ओर अग्रसर होने व सोलर पैनल लगाने जैसी उपाय किए जाने के निर्देश दिए हैं। डिप्टी सीएम व पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि विरासत संरक्षण और आधुनिक सुविधाओं से राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। राजस्थान प्रदेश को पर्यटन के क्षेत्र में देश और दुनिया में अग्रणी राज्य बनाने के लिए संभावित उपायों पर कार्य किए जाने के लिए विभाग को निर्देश दिए हैं।

समीक्षा बैठक में दिए कई निर्देश

डिप्टी सीएम व पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को शासन सचिवालय में पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक में प्रमुख शासन सचिव पर्यटन विभाग गायत्री राठौड़, आरटीडीसी प्रबंध निदेशक अनुपमा जोरवाल, निदेशक पर्यटन विभाग डॉ. रश्मि शर्मा सहित विभागीय अधिकारियों की उपस्थित में उक्त निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें –

सीएम भजनलाल का एलान, युवा चिंतित न हों, सरकारी नौकरियों के मिलेंगे पर्याप्त अवसर

नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कार्ययोजना बनाए विभाग

डिप्टी सीएम व पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने साथ ही अल्बर्ट हॉल में म्यूजियम को आधुनिक दृष्टिकोण से और बेहतर बनाने के प्रस्ताव तैयार करने के लिए तथा खासाकोठी का पुनरुद्धार और उसके नवीन स्वरूप के लिए कार्ययोजना बनाने का पर्यटन विभाग को निर्देश दिया है। उन्होंने प्रदेश में पर्यटन की असीम संभावनाओं की दृष्टि से नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सुविधाएं विकसित करने तथा इस इसके लिए समग्र कार्ययोजना का भी निर्देश जारी किया है।

पर्यटक स्थलों के हेरिटेज स्वरूप बनाए रखें

डिप्टी सीएम व पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने इसके साथ ही जयपुर शहर तथा प्रदेश के अन्य पर्यटक स्थानों के हेरिटेज स्वरूप को कायम रखते हुए आधुनिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए निर्देशित किया। पर्यटक स्थलों के हेरिटेज स्वरूप को बनाए रखते हुए आधुनिक पर्यटन सुविधाओं का विकास करने के निर्देश दिए।

जल्द पर्यटन कैलेंडर तैयार करे विभाग

डिप्टी सीएम व पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने इस वर्ष की पर्यटन गतिविधियों का पर्यटन कैलेंडर तैयार करने के लिए विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने विभागीय लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किए जाने के भी निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें –

राजस्थान में महिला आरक्षण 50 प्रतिशत होने पर खुशी से झूमीं छात्राएं और महिलाएं, सीएम भजनलाल संग ली सेल्फी

Hindi News / Jaipur / सौर ऊर्जा से जगमग होंगे राजस्थान के पर्यटन स्थल, दिया कुमारी ने पर्यटन विभाग और आरटीडीसी को दिए निर्देश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.