bell-icon-header
जयपुर

Rajasthan News: राजस्थान में 24 हजार पदों पर होगी भर्ती! भजनलाल सरकार इनको देगी प्राथमिकता

Rajasthan News: बताया जा रहा है कि पिछले दिनों सफाईकर्मियों की हड़ताल और वाल्मीकि समाज की नाराजगी के बाद सरकार ने भर्ती प्रक्रिया रोकी थी।

जयपुरAug 27, 2024 / 09:44 am

Rakesh Mishra

Rajasthan News: राजस्थान में सफाईकर्मियों की भर्ती नए सिरे से करने की तैयारी शुरू हो गई है। स्वायत्त शासन विभाग करीब 24 हजार पदों पर भर्ती करेगी। कुछ नियम-शर्तें तैयार करने के लिए अतिरिक्त महाधिवक्ता से भी राय ली जा रही है, जिसके बाद इस प्रक्रिया को गति दी जाएगी।
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों सफाईकर्मियों की हड़ताल और वाल्मीकि समाज की नाराजगी के बाद सरकार ने भर्ती प्रक्रिया रोकी थी। भर्ती में वाल्मीकि समाज के लोगों को प्राथमिकता देने की मांग थी। स्वायत्त शासन विभाग इसके बाद फूंक-फूंक कर कदम आगे बढ़ा रहा है। इस मामले में कुछ दिन पहले ही स्वायत्त शासन मंत्री ने विभाग के प्रमुख सचिव और निदेशक से लम्बी मंत्रणा भी की।

विधानसभा में उठा था मामला

कर्मचारियों ने सरकार को एक बार फिर कहा है कि भर्ती समझौते के तहत मस्टररोल के आधार पर ही कराई जाए। स्वायत्त शासन विभाग की ओर से प्रदेश के 186 निकायों में पिछले दिनों 24797 पदों पर सफाई कर्मचारी भर्ती लॉटरी के आधार पर वर्ष 2018 की तर्ज पर कराई जा रही थी। इसके विरोध में हड़ताल हुई थी। सफाई नहीं होने से सड़कों पर कचरे के ढेर लग गए थे। यह मामला विधानसभा में भी उठा था।
यह भी पढ़ें

Jodhpur News: राज्यपाल ने पूछा- सबसे भारी तरल पदार्थ कौनसा है, विद्यार्थी नहीं दे पाए जवाब

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News: राजस्थान में 24 हजार पदों पर होगी भर्ती! भजनलाल सरकार इनको देगी प्राथमिकता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.